खेल संवाददाता
गोरखपुर। रणजी खिलाड़ी आशीष यादव के आलराउंड प्रदर्शन से वाराणसी ने राज्य स्तरीय लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल बी के मैच में मेरठ की टीम को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में वाराणसी के कप्तान ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। मेरठ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में 145 रन पर सिमट गई।
हरदीप सिंह ने 31 और हर्ष त्यागी ने 20 रनों का योगदान दिया जबकि सत्यम और विजय ने 17-17 रन बनाये। वाराणसी से आशीष यादव ने 3, यशोवर्धन और अविनाश यादव ने 2-2 जबकि शमशुल और आशीष सिंह ने 1-1 विकेट लिए।
ये भी पढ़े: उन्नाव कांड: कौन है विनय जिसने प्यार के चक्कर में पिला दिया था जहर
ये भी पढ़े: पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने पर सरकार ने क्या कहा
ज़वाब में वाराणसी की टीम ने 32 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 146 रन बनाकर मैच जीत लिया। भास्कर ने 39 रन बनाए जबकि आशीष यादव ने नाबाद 24 और यशोवर्धन ने 22 रन का योगदान दिया। मेरठ से अंकुश नागर, विजय, अंकुर, रितुराज और हरदीप को क्रमशः 1-1 विकेट मिले।
ये भी पढ़े: अब इस राज्य में वापस होंगे CAA प्रदशर्नकारियों के खिलाफ दर्ज मामले
ये भी पढ़े: CM शिवराज ने की मां नर्मदा की पूजा, कन्या पूजन के साथ भोज
मैच के बाद योगेश्वर सिंह की स्मृति में इस मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की डायरेक्टर, पूर्व ओलंपियन एवं पूर्वोत्तर रेलवे की पूर्व वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी प्रेम माया ने वाराणसी के आशीष यादव को ट्रॉफी और नगद राशि प्रदान किया। मैच के अम्पायर अश्विनी मधानी और ए.पी सिंह थे जबकि स्कोरर एस.पी सिंह थे।
इससे पूर्व आज के मैच का उदघाटन गोरखपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर वाई.सी यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डाक्टर राजेश यादव, एकेडमी के उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, एकेडमी के कोषाध्यक्ष अम्बुज श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव डा. मुदित गुप्ता, डाक्टर मनव्वर, यशवीर सिन्हा, प्रेम शाही, अजीत श्रीवास्तव, आदित्य शुक्ला, बावला, राकेश शुक्ला, मिर्जा आलमदार, पंकज मिश्रा, मनीष सिंह, पारितोष बांगड़, सर्वेश श्रीवास्तव, अरविन्द मिश्रा, मुन्ना, विनय चन्द्र कौशिक, गुलाम साबिर, तारिक सिद्दीकी सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
कल दूसरा सेमीफाइनल वाराणसी बनाम इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के बीच रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर प्रातः 9 बजे से खेला जाएगा।
ये भी पढ़े: बीजेपी का नया नाम बन गया है ‘भयंकर जनलूट पार्टी’: रणदीप
ये भी पढ़े: किसानों के मुद्दे पर विपक्ष ने किया यूपी विधानसभा और विधान परिषद में हंगामा