जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मृत्युंजय यादव के नाबाद 72 रनों की पारी के बदौलत वाराणसी की टीम ने राज्य स्तरीय लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में लखनऊ की टीम को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है।
लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 156 रन के स्कोर पर सिमट गई। जवाब में वाराणसी की टीम ने 25वें ओवर में 4 विकेट के नुक़सान पर 157 रनों बनाकर मुकाबले को छह विकेट से अपने नाम कर लिया है।
इससे पूर्व वाराणसी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। हालांकि लखनऊ की टीम की शुरुआत अच्छी रही और उसने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 63 रन बनाकर वाराणसी के गेंदबाजों पर अच्छा खासा दबाव बना डाला लेकिन इसके बाद लखनऊ के बल्लेबाजों ने निराशाजनक खेल दिखाया।
ये भी पढ़ें IPL 2021 : तो फिर इन मैदानों पर हो सकते हैं मैच !
ये भी पढ़ें TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी
ये भी पढ़ें: IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट
इसका नतीजा यह रहा कि विकेट लगातार गिरते रहे और उसकी पूरी टीम 156 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इस दौरान लखनऊ के बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी की।
लखनऊ की तरफ से अनुभवी बल्लेबाज अंश यादव ने सबसे ज्यादा 45 विजय शर्मा ने 32 प्रियाशुं ने 29 रनों का योगदान दिया। वाराणसी की तरफ से अविनाश ने तीन, शमशुल, आशीष यादव,और यशोवर्धन ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये जबकि आमिर हसन को एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाराणसी की टीम ने मृत्युंजय यादव के नाबाद 72 रन के सहारे इस लक्ष्य को 25वें ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। आशीष सिंह ने 44 रन व सावन सिंह ने 22 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: 317 रनों से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टेस्ट, ये रहे मैच के हीरो
ये भी पढ़ें: UP की इस बेटी ने हासिल किया ओलम्पिक का टिकट
लखनऊ की तरफ से कृतज्ञ सिंह ने दो विकेट चटकाये जबकि तुषार और अंश यादव ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाये। इस मैच के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा थे।
मुख्य अतिथि का स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के कोषाध्यक्ष डॉक्टर अम्बुज श्रीवास्तव ने बैज लगाकर किया जबकि एकेडमी के उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने बुके प्रदान किया जबकि लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश यादव ने मुख्य अतिथि को साल ओढ़ा कर सम्मानित किया। वहीं लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डाक्टर त्रिलोक रंजन ने मुख्य अतिथि के स्वागत संबोधन करने के साथ ही साथ लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के इतिहास के बारे में जानकारी दी।
जबकि मुख्य अतिथि को मोमेंटो डॉक्टर त्रिलोक रंजन व संयुक्त सचिव डॉक्टर मुदित गुप्ता ने दिया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के द्वारा खेल के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्य अतिथि ने विजेता लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी और 75000 नगद एवं उपविजेता ट्राफी और 50000 नगद राशि प्रदान किया जबकि विजेता टीम के खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की उपाध्यक्षा अरुणा यादव ने जबकि उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की उपाध्यक्षा अर्चना श्रीवास्तव ने दिया।
इनको मिला पुरस्कार
- मुख्य अतिथि ने स्पेशल पुरस्कार के रूप में योगेश्वर सिंह के स्मृति में मैच के मैन ऑफ द मैच पुरस्कार का पुरस्कार वाराणसी के मृत्युंजय यादव को ट्रॉफी और नगद राशि प्रदान किया।
- इसके साथ ही मैन आफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार लखनऊ के अंश यादव को 11000 व ट्रॉफी
- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वाराणसी के आशीष सिंह को ट्रॉफी व 5000
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज वाराणसी के अविनाश यादव को 5000 व ट्रॉफी दिया गया
अन्त में लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक डॉक्टर हर्ष सिन्हा ने सभी आगंतुकों सहित मुख्य अतिथि के प्रति आभार प्रकट किया।
इससे पूर्व आज के मैच का उदघाटन पूर्व मुख्य जनरल मैनेजर / यू पी रोडवेज एके श्रीवास्तव ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस अवसर पर लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के उपाध्यक्ष मनीष सिंह , डॉक्टर अशोक यादव , मनीष जैसवाल , डॉक्टर अब्बास रिजवी , डॉक्टर इब्राहिम , विजय मिश्रा , अनुप कुमार , ए नायक , डॉक्टर अमरेश अस्थाना , डॉक्टर मनव्वर , यशवीर सिन्हा , प्रेम शाही ,हसन नदीम , अजीत श्रीवास्तव, आदित्य शुक्ला , बावला , राकेश शुक्ला , मिर्जा आलमदार , पंकज मिश्रा , मनीष सिंह , सर्वेश श्रीवास्तव , अरविन्द मिश्रा, मुन्ना , विनय चन्द्र कौशिक, गुलाम साबिर , तारिक सिद्दीकी , सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।