- लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी : सीएजी ने भी अपना मुकाबला जीता
गोरखपुर. लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित, मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और यूपी क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त आल इण्डिया प्राइजमनी लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर पूल बी में लाइफ केयर यूपी ने एकांश डोभाल के नाबाद शतक ( 87 गेंद पर 113) से राजस्थान को पांच विकेट से हरा दो अंक जुटाए.
एक अन्य मुकाबले में सेंट एंड्रयूज कालेज के मैदान पर सीएजी की टीम ने जम्मू की टीम को आठ विकेट से हराकर दो अंक अर्जित किये. आज सुबह रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर राजस्थान की टीम के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट पर 227 रनों का स्कोर खड़ा किया. राजस्थान के अर्जुन ने 55, मनीष ने 44 , विनय ने 33 रनों का योगदान दिया. उत्तर प्रदेश के दिगवेश ने तीन, करन डागर व रोहित ने दो दो विकेट, प्रदीप और सत्यम ने एक एक विकेट लिए.
जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम एक समय 38 रनों पर 4 विकेट पर काफी सकंट में थी लेकिन उसके बाद एकांश डोभाल और रोहन राठी ने पांचवें विकेट के लिए 161 रनो की साझेदारी कर अपने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हुए 35वे ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया.
उत्तर प्रदेश के लिए एकांश डोभाल ने नाबाद 113 रन, रोहन राठी ने 59 रन का योगदान दिया. अर्जुन ने दो व दीपक ने एक विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्तर प्रदेश के एकांश डोभाल को प्रमुख व्यवसायी वह समाजसेवी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने दिया जिनका स्वागत डाक्टर मनव्वर ने किया.
सेंट एंड्रयूज कालेज पर खेले गए मुकाबले में जम्मू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21वे ओवर मे सभी विकेट के नुकसान पर केवल 84 रन पर सिमट गई. जम्मू के अर्जुन ने 18 रन, साहिल ने 13 रनों का योगदान दिया. सीएजी के शुभम व अर्पित एम दत्ता ने तीन-तीन विकेट, सूर्या ने एक विकेट लिया.
ज़वाब में सीएजी ने 11वे ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य को पुरा कर लिया. सी ए जी के प्रयास ने नाबाद 43, राहुल तोमर ने नाबाद 30 रनों का योगदान दिया. जम्मू के सम्पर्क ने दो विकेट लिए. इस मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार सीएजी के एम दत्ता को समाजसेवी रमेश चंद्र गुप्ता ने दिया.
इससे पूर्व रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर आज के मैच का उदघाटन के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आरटीओ अजय त्रिपाठी, अचिंत्य लाहिड़ी व शोभित मोहन दास उपस्थित रहे जिनका स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के कोषाध्यक्ष डाक्टर अम्बुज श्रीवास्तव ने बैज लगाकर किया.
सेंट एंड्रयूज कालेज के मैदान पर मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर चाउसन उपस्थित रहे. इस दौरान लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डाक्टर राजेश यादव, लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डाक्टर त्रिलोक रंजन, संयुक्त सचिव डाक्टर मुदित गुप्ता, राजेश निभानी,राजेन्द्र प्रसाद, अरविंद मिश्रा,
शफीक अहमद सिद्दीकी, डाक्टर मनव्वर, विनोद पाठक, राकेश निभानी, अजय दूबे, अजीत श्रीवास्तव, प्रेम शाही, विवेक वर्मा तारिक सिद्दीकी, सैयद रेहानुलाह, संजय नायक, हसन नदीम, अजय दूबे, अनूप कुमार श्रीवास्तव, रविन्द्र चौहान, राजेन्द्र प्रसाद, विनोद शुक्ला, राकेश शुक्ला,
गुलाम साबिर, विनोद पाठक, केके बघेल, विजय मिश्रा, अरविंद मिश्रा, अमित सिंह, कमलेश, सर्वेश श्रीवास्तव, चन्द्र भान गुप्ता, डाक्टर इब्राहिम, राशिद, गुलाम साबिर पंकज मिश्रा, अमित सिंह सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे.
कल के मैच
- राजस्थान बनाम सीएजी (रेलवे क्रिकेट ग्राउंड) प्रातः 9:00 बजे से
- लाइफ केयर यूपी बनाम जम्मू ( सेंट एंड्रयूज कालेज) प्रातः 9.00 बजे से