जुबिली स्पेशल डेस्क
गोरखपुर। लक्ष्य स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित, मंडल क्रिकेट संघ से संबद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त दसवीं ऑल इंडिया ट्वेंटी-ट्वेंटी प्राइज मनी लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद मेरठ और सहगल क्लब, नई दिल्ली ने फाइनल में जगह बनाई।
पहला सेमीफाइनल: सहगल क्लब, नई दिल्ली बनाम इंदौर
पहले सेमीफाइनल में इंदौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इंदौर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 140 रन बनाए।
हनन रिजवान ने 43 रन तथा विवेक सिंह ने 59 रन का योगदान दिया।
सहगल क्लब की ओर से अमृत लुबाना ने 2 विकेट, जबकि सुबोध भाटी, सुल्तान अंसारी और दिनेश ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहगल क्लब की टीम ने सुल्तान अंसारी की शानदार 22 गेंदों में 44 रन की पारी की बदौलत 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत दर्ज की।
अभिजीत शर्मा ने 40 रन तथा अमृत लुबाना ने 29 रन नाबाद बनाए।
इंदौर की ओर से विवेक सिंह और तरुण राजपूत ने 2-2 विकेट चटकाए।
मैच से पहले खिलाड़ियों से बांसगांव के विधायक डॉक्टर विमलेश पासवान ने परिचय प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सहगल क्लब के अमृत लुबाना को उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य श्री सी. पी. चंद ने प्रदान किया।
दूसरा सेमीफाइनल: मेरठ बनाम लखनऊ
दूसरे सेमीफाइनल में मेरठ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मेरठ की टीम ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए।
ऋतुराज धर्म (38 रन), समीर चौधरी (35 रन), दिव्यांश राजपूत (31 रन) और सत्यम संगू (29 रन) ने शानदार प्रदर्शन किया।
लखनऊ की ओर से हसन अख्तर, जेम्स आलम, आदित्य सिंह, अभय दूबे और विप्राज निगम ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी और 19 रन से मैच हार गई।
कार्तिकेय सिंह (49 रन), अभय दूबे (45 रन) और सम्यक त्रिवेदी (34 रन) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।
मेरठ की ओर से शुभम मिश्रा ने 3 विकेट, विकास सिंह ने 2 विकेट तथा यश गर्ग और कार्तिक सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
मैच से पहले खिलाड़ियों से वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नवनीत जयपुरियार ने परिचय प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मेरठ के समीर चौधरी को मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर डॉ. आशुतोष दुबे एवं डॉ. संजयन त्रिपाठी (निदेशक, नवाल्स ग्रुप) ने प्रदान किया।
आज का फाइनल मुकाबला:
मेरठ बनाम सहगल क्लब, नई दिल्ली
स्थान: रेलवे क्रिकेट ग्राउंड, गोरखपुर
समय: प्रातः 11 बजे
दर्शकों में उपस्थित प्रमुख हस्तियां: संतोष त्रिपाठी, मनीष सिंह, अभिषेक यादव, अजय दूबे, डब्बू शुक्ल, अनूप श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, शादाब, जवाहर, अरविंद यादव, अश्विनी, वावला, अनस, शफीक अहमद सिद्दीकी, डॉ. मनव्वर, विनोद पाठक, गणेश श्रीवास्तव, अस्मित, संजय, अरविंद कुमार, संजय नायक, हसन नदीम, रविंद्र चौहान, के. के. बघेल, विजय मिश्रा, पंकज मिश्रा, प्रेम, अमित सिंह, कमलेश, सर्वेश श्रीवास्तव, अजय मल्ल, राजेश कुमार मिश्र, डॉ. इब्राहिम, सहित अन्य खिलाड़ी एवं पदाधिकारी।