Sunday - 30 March 2025 - 9:06 PM

लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी : जीत के साथ लखनऊ सेमीफाइनल में

गोरखपुर : लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित , मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त दसवें आल इण्डिया 20-20 प्राइज मनी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगितामें आज रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आज ग्रुप ए के मैच में लखनऊ और इंदौर ने अपने अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

पुल – ए के अन्तर्गत पहले मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डी ए एस सी बी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों के मैच में 6 विकेट खोकर 115 रन बनाए। डी ए एस सी बी दिल्ली के ओर से आरिश आलम ने 34 रन शशांक तथा आदित्य ने 21 ओर 20 रन बनाए।

लखनऊ की ओर से विपराज निगम और करण सिंह ने 2 – 2 विकेट तथा हसन अख्तर और आदित्य ने 1 1 -1 विकेट प्राप्त किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 18 . 1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया , लखनऊ की ओर से करण सिंह ने नाबाद 48 रन, रिजुल पटेल ने 20 रन बनाए।

डी ए एस सी बी दिल्ली की ओर से शशांक मल्होत्रा ने 2 विकेट विकल्प और सार्थक ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लखनऊ टीम के करण सिंह को डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव ने प्रदान किया।

आज दूसरा मैच हरियाणा और इंदौर के बीच खेला गया। इंदौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए। इंदौर की ओर से हनन रिजवान ने 41 रन निखिल राव ने 29 रन तथा विजय यादव ने 19 रन बनाए।

हरियाणा की ओर से योगेश ने 2 विकेट अजय ,अंकुश अमन तथा अभिषेक ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की टीम 17 . 4 ओवर में सभी विकेट खोकर 99 रन पर आउट हो गईं और 36 रन से मैच हार गई ,हरियाणा की ओर से अंकित ने 30 रन अमन ने17 अभिषेक ने 16 रन बनाए।

इंदौर की ओर से विवेक सिंह और सूरज राय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 -4 विकेट प्राप्त किए।इस मैच का योगेश्वर सिंह मन ऑफ द मैच का पुरस्कार सूरज राय को डॉक्टर मुदित गुप्ता ने प्रदान किया

मैच के दौरान दर्शक के रूप में संतोष त्रिपाठी, मनीष सिंह, अभिषेक यादव, डब्बू शुक्ल , अनूप श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, शादाब, जवाहर, अरविंद यादव, अश्विनी, वावला, अजय दूबे, अनस , शफीक अहमद सिद्दीकी, डाक्टर मनव्वर , विनोद पाठक, गणेश श्रीवास्तव, अस्मित , संजय, अरविंद कुमार , संजय,, संजय नायक, हसन नदीम ,अजय दूबे, रविन्द्र चौहान, , विनोद पाठक,के के बघेल , विजय मिश्रा, ,पंकज मिश्रा , प्रेम, अमित सिंह, कमलेश , सर्वेश श्रीवास्तव , अजय मल्ल, राजेश कुमार मिश्र, डाक्टर इब्राहिम , सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com