गोरखपुर : लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित , मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त आल इण्डिया प्राईज मनी टी-20 लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज़ रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर पुल – बी के अन्तर्गत पहला मैच कैग और गुरुग्राम (हरियाणा)के बीच खेला गया.
जिसमें गुरुग्राम की टीम ने कैग को 4 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए दो अंक अर्जित किया. वहीं एक अन्य मुकाबले में इंडियन नेवी की टीम ने दिल्ली की टीम को 20 रनों से हराकर दो अंक अर्जित किया.
आज सुबह पहले मैच 20-20 ओवरों के मुकाबले में कैग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रनो का स्कोर खड़ा किया. कैग अभिजीत गर्ग ने 68 , वरितम परेल 27 ने रन बनाए.
गुरुग्राम के मोहित कन्नौजिया ने 3 विकेट, सोमवीर ने दो विकेट लिया. ज़बाब में गुरुग्राम की टीम 19.1 ओवरों में 6 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य पूरा कर लिया. गुरुग्राम के गौरव ने 47 रन वेदांत ने 37 रन बनाए जबकि मुकुल ने नाबाद 30 रनो का योगदान दिया.
कैग के शौर्य ने तीन, विग्नेश,अजय सिंह, और अर्पित श्रीवास्तव ने को एक एक विकेट लिया . इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गुरुग्राम के मुकुल को डाक्टर ज़ावेद ने दिया . वहीं इस मैच का उद्घाटन विनोद पाठक ने किया
वहीं दूसरे मुकाबले में इंडियन नेवी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए. नेवी के शुभम् रोहिल्ला ने ने 35 रन , नितिन ने 30 जबकि सूरज ने 27 रन बनाए. दिल्ली के हर्ष त्यागी और अंकित चौधरी ने दो दो विकेट राजविंदर, फैजान आलम, लक्ष्य ने एक एक विकेट लिया.
ज़वाब में दिल्ली की पूरी टीम 18.3 ओवरों में 122 रन ही बना सकी. दिल्ली के सुल्तान अंसारी ने 57 रन बनाए गौरव ने 27 रन बनाए.के भरत ने 36 रनो का योगदान दिया.
इंडियन नेवी के अमित शुक्ला ने तीन विकेट, नितिन और इरफान ने दो दो विकेट, वरुण और पी पूनिया को एक एक विकेट मिला. इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन आफ द मैच का पुरस्कार इंडियन नेवी के नितिन को कमल मनध्यानी ने दिया. जबकि मैच का उद्घाटन डाक्टर अशोक यादव ने किया.
इस दौरान लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक व सांसद बांसगांव कमलेश पासवान, विधायक बांसगांव विमलेश पासवान, सचिव त्रिलोक रंजन, डाक्टर एम पी सिंह, संयुक्त सचिव डाक्टर मुदित गुप्ता, डब्बू शुक्ल, अजीत श्रीवास्तव, प्रेम शाही, संजय नायक, हसन नदीम, अजय दूबे, रविन्द्र चौहान,
राजेन्द्र प्रसाद, विनोद पाठक, केके बघेल, विजय मिश्रा, अरविंद मिश्रा, पंकज मिश्रा, प्रेम, अमित सिंह, कमलेश, सर्वेश श्रीवास्तव, खालिद मिर्जा, निशांत त्रिपाठी, राजेन्द्र प्रसाद, विनय, संजीव चतुर्वेदी, अरविंद त्रिपाठी, विनोद शुक्ला खालिद मिर्जा, सुरेश राय, सुनील गुप्ता सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे.