गोरखपुर। लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित, मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त 10वीं ऑल इंडिया ट्वेंटी-20 प्राइज मनी लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 में मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में मेरठ और सहगल क्लब, नई दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
पहला मैच: मेरठ बनाम आर.पी.सी.ए. फरीदाबाद
मेरठ की टीम ने आर.पी.सी.ए. फरीदाबाद को 6 रनों से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। टॉस जीतकर फरीदाबाद ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद मेरठ ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 99 रन बनाए।
मेरठ की बल्लेबाजी:
अंकुर मलिक – 33 रन
दिव्यांश राजपूत – 28 रन
चैतन्य – 16 रन
फरीदाबाद की गेंदबाजी:
हैप्पी राजपूत – 3 विकेट
अचल, अमन, यस, हर्ष – 1-1 विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी फरीदाबाद की टीम 93 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान ऋतुराज शर्मा (4 विकेट) और शुभम मिश्रा (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने फरीदाबाद के बल्लेबाज टिक नहीं सके।
फरीदाबाद की बल्लेबाजी:
यस – 28 रन
प्रिंस लोहिया – 27 रन
मेरठ की गेंदबाजी:
ऋतुराज शर्मा – 4 विकेट
शुभम मिश्रा – 3 विकेट
विजय और कार्तिक सिंह – 1-1 विकेट
मैन ऑफ द मैच: मेरठ के ऋतुराज शर्मा, पुरस्कार उद्योगपति विक्की कुकरेजा ने प्रदान किया।
मुख्य अतिथि: वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक यादव
दूसरा मैच: सहगल क्लब, नई दिल्ली बनाम उत्तराखंड
गत विजेता सहगल क्लब, नई दिल्ली ने उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को 9 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर सहगल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 123 रन बनाए।
सहगल क्लब की बल्लेबाजी:
अमृत लूबाना – 27 रन
मोहम्मद सुल्तान – 24 रन
अमन अल्वी – 18 रन
उत्तराखंड की गेंदबाजी:
अंकित मनोरी – 4 विकेट
हरमन सिंह और विजय शर्मा – 2-2 विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम 114 रनों पर सिमट गई। नावेद हुसैन (4 विकेट) और सुबोध भाटी (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलाई।
उत्तराखंड की बल्लेबाजी:
नीरज सिंह राठौर – 35 रन
गिरीश चंद रतोरी – 31 रन
सहगल क्लब की गेंदबाजी:
नावेद हुसैन – 4 विकेट
सुबोध भाटी – 3 विकेट
विजन पांचाल – 2 विकेट
मैन ऑफ द मैच: नावेद हुसैन (सहगल क्लब, नई दिल्ली), पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के एफएनसीओ श्री रोहित राज और डॉ. विनोद द्वारा प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि: उद्योगपति महेश वलानी और अचिंत्य लहरी
मैच देखने पहुंचे गणमान्य अतिथि:
संतोष त्रिपाठी, मनीष सिंह, अभिषेक यादव, अजय दूबे, डब्बू शुक्ल, अनूप श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, शादाब, जवाहर, अरविंद यादव, अश्विनी, वावला, अनस, शफीक अहमद सिद्दीकी, डॉ. मनव्वर, विनोद पाठक, गणेश श्रीवास्तव, अस्मित, संजय, अरविंद कुमार, संजय नायक, हसन नदीम, रविन्द्र चौहान, केके बघेल, विजय मिश्रा, पंकज मिश्रा, प्रेम, अमित सिंह, कमलेश, सर्वेश श्रीवास्तव, अजय मल्ल, राजेश कुमार मिश्र, डॉ. इब्राहिम सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी मौजूद रहे।
आज के मैच:
पहला सेमीफाइनल: सहगल क्लब, नई दिल्ली बनाम मेरठ (रेलवे क्रिकेट ग्राउंड) – सुबह 9:00 बजे
प्लेसमेंट मैच: उत्तराखंड बनाम आर.पी.सी.ए. फरीदाबाद (रेलवे क्रिकेट ग्राउंड) – दोपहर 12:00 बजे