गोरखपुर. रणजी खिलाड़ी अविनाश यादव के कसी हुई गेंदबाजी (4 विकेट ) और आशीष सिंह (74) की बदौलत वाराणसी ने राज्य स्तरीय लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल बी के मैच में इलाहाबाद को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला लखनऊ से होगा.
लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त और मंडल क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध प्रतियोगिता में आज वाराणसी के कप्तान ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया .
पहले बल्लेबाजी करते हुए इलाहाबाद की पुरी टीम 39 ओवरों में 162 रनों पर सिमट गई . अभिषेक यादव ने 59, यश दयाल ने 21 रन और यादवेन्द्र ने 19 रन का योगदान दिया. वाराणसी के अविनाश यादव ने 4 आशीष यादव ने 2 , यशोवर्धन और अविनाश यादव ने 2-2 जबकि शमशुल और आमिर हसन ने 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें IPL 2021 : तो फिर इन मैदानों पर हो सकते हैं मैच !
ज़वाब में वाराणसी की टीम ने 32वें ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 163 रन बनाकर मैच जीत लिया. आशीष सिंह ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए 74 रन बनाए जबकि मृत्युंजय यादव ने 30 और सावन ने 14 रनों का योगदान दिया. इलाहाबाद से शुभ ने 2 विकेट और अटल, अमर व अभिषेक ने 1-1 विकेट लिए.
मैच के बाद योगेश्वर सिंह की स्मृति में मैच के मैन आफ द मैच पुरस्कार मुख्य अतिथि भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष डॉक्टर आनंदेश्वर पांडेय उपस्थित थे जिनका स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के कोषाध्यक्ष डाक्टर अम्बुज श्रीवास्तव ने व उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने किया.
मोमेंटो लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रेम माया ने व डाक्टर त्रिलोक रंजन ने दिया एवं लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डॉ . राजेश यादव ने उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया .
डॉ. आनंदेश्वर पांडेय ने लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के द्वारा खेल के विकास के लिए किये जा रहे प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए भारतीय ओलम्पिक संघ द्वारा भविष्य में हर सम्भव मदद देने की घोषणा करते हुए लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी .
इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वाराणसी के अविनाश यादव को ट्रॉफी और नगद राशि प्रदान किया .इससे पूर्व आज के मैच का उदघाटन गोरखपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नवनीत जयपुरिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया .
इस अवसर पर भारतीय हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव रजत आदित्य दीक्षित, अंतराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी रंजना गुप्ता, राज शेखर, लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त सचिव डॉक्टर मुदित गुप्ता,डॉक्टर इब्राहिम, डॉक्टर मनव्वर, यशवीर सिन्हा, प्रेम शाही, अजीत श्रीवास्तव, आदित्य शुक्ला, बावला, राकेश शुक्ला, मिर्जा आलमदार, पंकज मिश्रा, मनीष सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव, अरविन्द मिश्रा, मुन्ना , विनय चन्द्र कौशिक, गुलाम साबिर, तारिक सिद्दीकी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे .
फाइनल मैच – वाराणसी और लखनऊ के बीच रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर प्रातः 9 बजे से खेला जाएगा और फाइनल मैच के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा होंगे.