Monday - 28 October 2024 - 10:00 PM

लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी: कैग ने वाराणसी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

  • लक्ष्य ने भी पहला मुकाबला जीता

लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित , मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त आल इण्डिया प्राईज मनी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में कैग ने हिमांशु राणा के ७१ रनों की बदौलत रोमांचक मुकाबले में वाराणसी को ११ रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

वहीं लक्ष्य की टीम ने विदर्भ की टीम को ५ विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की और सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदों को कायम रखा है.  आज रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर पुल – बी के अन्तर्गत कैग और वाराणसी के बीच खेला गया जिसमें वाराणसी के कप्तान ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कैग की टीम ने ४० वें ओवर में १६७ रनों पर सिमट गई .

कैग के लिए हिमांशु राणा ने ७१ रनों का योगदान दिया जबकि शुभम शर्मा ने १७ रन बनाए. वाराणसी के अविनाश यादव ने ३ विकेट, भाग्याशं और बंटी ने २-२ विकेट लिए, शशांक और शमशुल हुदा ने एक-एक विकेट लिया.

ज़बाब में वाराणसी की टीम ने ३९ वें ओवर में सभी विकेट खोकर १५६ रन ही बना सकी . वाराणसी के यदुवेन्द्र ३५ और अविनाश ने २९ बनाये . कैग के लिए वंदितं ने ४ विकेट लिए , राहुल और अर्पित ने २-२ हिमांशु और शौर्य को एक एक विकेट मिले. इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कैग के हिमांशु राणा को वरिष्ठ क्रिकेटर प्रेम शाही ने दिया.

जिनका स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डाक्टर त्रिलोक रंजन ने किया .जबकि आज के मैच का उदघाटन डाक्टर मनव्वर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया उनका स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त सचिव डाक्टर मुदित गुप्ता ने किया.

वहीं सेंट एंड्रयूज कालेज पर दूसरे मुकाबले में विदर्भ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ३७वे ओवर में सभी विकेट खोकर १८३ रनों का स्कोर खड़ा किया . विदर्भ के लिए कुलदीप पाल ने ६९ और दिनेश यादव ने २९ रनों का योगदान दिया. लक्ष्य के लिए दीपक कुमार ने ४ , दीपक बदाना ने ३ विकेट ,विशन, राजेश और यशजीत ने १-१ विकेट लिए.

ज़वाब में लक्ष्य ने २४ वें ओवर में ५ विकेट के नुकसान १८५ के लक्ष्य को पूरा कर लिया . लक्ष्य के लिए यश ने ६८ रन , शिवम् बंसल ने ४२ ,इकाशं ने ३८ नाबाद रन बनाए. विदर्भ के मनीष पटेल ने २ विकेट, नचिकेत और दिनेश ने १-१ विकेट लिए. इस मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार लक्ष्य दीपक कुमार को अन्तर्राष्ट्रीय कुस्ती खिलाड़ी विरेश ने दिया . जबकि इस मैच का उदघाटन लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने किया. जिनका स्वागत सुशील श्रीवास्तव ने किया जबकि स्मृति चिन्ह हसन नदीम ने दिया.

इस दौरान लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डाक्टर राजेश यादव ,अजय दूबे, अमित सिंह, रविन्द्र चौहान, राजेन्द्र प्रसाद, विनोद शुक्ला, राकेश शुक्ला, गुलाम साबिर ,के के बघेल,अरविंद मिश्रा ,पंकज मिश्रा , सर्वेश श्रीवास्तव , देवदत्त तिवारी, राजेश कुमार मिश्र, डाक्टर इब्राहिम , एजाज अहमद, मनोज , प्रेम , तारिक़ सिद्दीकी, अजीत श्रीवास्तव सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे.

पुल – बी

  • कल  का मैच – लक्ष्य एकेडमी बनाम वाराणसी (रेलवे क्रिकेट ग्राउंड) प्रातः ८:०० बजे से.
  • विदर्भ बनाम कैग ( सेंट एंड्रयूज कालेज) प्रातः ८:०० बजे से.
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com