Tuesday - 29 October 2024 - 9:26 PM

लक्ष्य एकेडमी ने कैग को हराकर जीती लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी

गोरखपुर. लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित , मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त आल इण्डिया प्राईज मनी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में लक्ष्य एकेडमी ने कैग (नई दिल्ली) को १५ रनों से हराकर लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया.

आज रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल मुक़ाबले में कैग के कप्तान ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य एकेडमी की टीम ने ९ विकेट के नुकसान पर ४० ओवर में १९५ रन बनाए .

लक्ष्य एकेडमी के लिए अरूण ने ४८ रन , विशन ने ४५ , एकांश ने ३३रनो का योगदान दिया. कैग के शुभम् शर्मा ने ३ , राहुल और अर्पित ने २-२ और वंदितं और सुबोध ने १-१ विकेट लिए.

ज़बाब में कैग की टीम ४० वें ओवर में १८० रनों पर सिमट गई. हिमांशु राणा ने ५२ और अर्पित ने २६ रनों का योगदान दिया. लक्ष्य के राजेश शर्मा ने ४ विकेट, अरूण ने ३ , रोहित ने २ और दीपक ने १ विकेट लिए .

इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लक्ष्य के अरुण को शालू वलानी ने दिया . जबकि प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के सौरभ दूबे को ट्राफी व ११००० नगद पुरस्कार अतुल सर्राफ ( ऐस्प्रा के निदेशक) ने दिया.

जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार कैग के वंदितं को ट्राफी व ११००० नगद पुरस्कार व प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार कैग के हिमांशु राणा को ट्रॉफी व २१००० नगद पुरस्कार विशिष्ट अतिथि पंकज राय ने दिया.

आज के फाइनल मैच का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता संजयन त्रिपाठी ने किया. जबकि प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में यूपीसीए के निदेशक डाक्टर युद्धवीर सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक /गोरखपुर जोन अखिल कुमार उपस्थित रहे जिनका स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डाक्टर राजेश यादव ने बुके प्रदान कर किया जबकि लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डाक्टर त्रिलोक रंजन बैज लगाकर स्वागत किया.

विशिष्ट अतिथि के रूप में ऐस्प्रा के निदेशक अतुल सर्राफ का स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के कोषाध्यक्ष अम्बुज श्रीवास्तव ने बैज लगाकर स्वागत किया जबकि , लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने बुके प्रदान किया जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ही उपस्थित पंकज राय को लक्ष्य के संयुक्त सचिव डाक्टर मुदित गुप्ता ने बुके प्रदान किया.

जबकि बैज डाक्टर मनव्वर ने लगाया. अतिथियों का स्वागत उदबोधन लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक डाक्टर हर्ष सिन्हा ने किया जिन्होंने विस्तार से लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के बारे में सभी अतिथियों को अवगत कराया.

मुख्य अतिथि डाक्टर युद्धवीर सिंह ने लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए शानदार आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी. जबकि अतिथि अखिल कुमार ने अपने सम्बोधन में दोनों टीमों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

विजेता टीम के खिलाडिय़ों व्यक्तिगत पुरस्कार लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की उपाध्यक्षा अरुणा यादव ने दिया जबकि उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की उपाध्यक्षा अर्चना श्रीवास्तव ने दिया.

डाक्टर युद्धवीर सिंह और अखिल कुमार ने विजेता टीम को लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी व ३००००० नगद व उपविजेता टीम को ट्राफी व २००००० नगद पुरस्कार प्रदान किया. जबकि लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी ने आज फाइनल के अवसर पर गोरखपुर के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी सुब्रत चटर्जी को , क्रिकेट में ध्यान शाही को , बास्केटबॉल में स्कन्द राय को, जबकि अंतराष्ट्रीय डेफ बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्या यादव को अदिति रंजन श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया. अन्त में लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डाक्टर त्रिलोक रंजन ने सभी अतिथियों व आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया.

इस अवसर पर मंडल क्रिकेट संघ के सचिव गजेन्द्र नाथ तिवारी ,लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रेम माया , पूर्व राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी बच्चन प्रसाद, मनीष सिंह, हसन नदीम, प्रेम शाही,अजीत श्रीवास्तव, अजय दूबे, अमित सिंह, रविन्द्र चौहान, राजेन्द्र प्रसाद, विनोद शुक्ला, गुलाम साबिर ,के के बघेल,अरविंद मिश्रा ,पंकज मिश्रा , देवदत्त तिवारी, विजय कुमार मिश्र, डाक्टर इब्राहिम , एजाज अहमद, मनोज , प्रेम , अजीत श्रीवास्तव संजीत प्रधान , प्रेम शाही विजय श्रीवास्तव, अरविंद त्रिपाठी, राजिक इस्लाम , रफी उल्ला ,फरोग अहमद , अनूप श्रीवास्तव , संजय नायक , अनूप श्रीवास्तव , सर्वेश श्रीवास्तव ,आकाश गुप्ता सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com