जुबिली न्यूज डेस्क
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में यूपी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सरकार इस मामले को जितना दबाने की कोशिश कर रही है यह मामला उतना ही तूल पकड़ता जा रहा है।
अब तो लखीमपुर खीरी कांड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो आने के बाद से विपक्ष, सरकार पर और हमलावर हो गया है, जबकि सरकार इस मामले पर अभी भी चुप्पी साधे हुए हैं।
कांग्रेस के अधिकारिक पेज से इस वीडियो को ट्वीट करके योगी सरकार पर हमला बोला है। इस वीडियो में स्पष्टï दिखाई दे रहा है कि काफिले की गाडिय़ा किसानों को रौंदती हुई निकलती जा रही है। प्रदर्शनकारी किसानों के पीछे अचानक से गाड़ी आती है और उन्हें टक्कर मारती हुई निकल जाती है।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर मामले में भाजपा सांसद ने सीएम योगी से की ये मांग
यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी घटना को लेकर राजनीति हुई तेज, कई नेता ‘नजरबंद’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस वीडियो को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है- “मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और एफआईआर के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है। अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ। क्यों”?
.@narendramodi जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है।
अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों? pic.twitter.com/0IF3iv0Ypi
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2021
उधर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी एक वीडियो ट्विटर पर शेयर कर कहा है कि किसानों की हत्यारी गाडिय़ों की रफ्तार देखिये। आदित्यनाथ जी, आपके राज में किसानों की निर्मम हत्या करने वाले गिरफ्तार कब होंगे? पिछले 30 घंटे से आपने मुझे मेरे साथियों के साथ पुलिस हिरासत में रखा है। लेकिन हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं। क्या यही आपके न्याय का सिद्धांत है?
किसानो की हत्यारी गाड़ियों की रफ़्तार देखिये आदित्यनाथ जी आपके राज में किसानो की निर्मम हत्त्या करने वाले गिरफ़्तार कब होंगे?
पिछले 30 घंटे से आपने मुझे मेरे साथियों के साथ पुलिस हिरासत में रखा है।
लेकिन हत्त्यारे खुलेआम घूम रहे हैं।
क्या यही आपके न्याय का सिद्धांत है? pic.twitter.com/4NXp2ed9fB— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 5, 2021
संजय सिंह के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में भी गाडिय़ा किसानों के बगल से तेज रफ्तार में जाती हुई दिख रही है। हालांकि सरकार या प्रशासन की ओर से अभी इन दोनों वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है। विपक्ष इन वीडियो को लेकर सरकार पर हमलावर रूख अपनाए हुए और सरकार इस मामले पर अभी चुप्पी साधे हुए है।
यह भी पढ़ें : ड्रग्स केस: आर्यन खान को एक दिन की एनसीबी रिमांड में भेजा गया
यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी हिंसा : हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव
मालूम हो कि गाडिय़ों से किसानों के कुचलने का आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर लगा है। किसानों का कहना है कि जब प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था, तब आशीष मिश्रा तीन गाडिय़ों के साथ आए और किसानों को कुचलते हुए चले गए।