Sunday - 3 November 2024 - 10:57 AM

लखीमपुर हिंसा : आशीष के क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचते ही सिद्धू ने खत्म किया अनशन

जुबिली न्यूज डेस्क

लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य संदिग्ध आशीष मिश्रा आज जैसे ही क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचे पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना अनशन समाप्त कर दिया।

दरअसल आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिद्धू ने 3 अक्टूबर की हिंसा में मारे गए दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप के लखीमपुर आवास पर शुक्रवार को मौन धारण कर लिया था।

तिकुनिया कांड को लेकर लखीमपुर पहुंचे सिद्धू ने घटना के मुख्य आरोपी गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी तक के लिए मौन भी धारण कर अनशन पर बैठ गए थे।

यह भी पढ़ें : तिकुनिया में होगा किसानों का बड़ा आंदोलन

यह भी पढ़ें :  यूपी में किसकी बनेगी सरकार, जानिए क्या कहता है यह सर्वे? 

पहले वह कुछ देर बैठे रहे फिर बाद में टिन शेड के नीचे तख्त पर लेट गए और आंखें बंद कर लीं। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने में अफसर लगे रहे।

शुक्रवार शाम करीब पौने छह बजे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, वहां की कांग्रेस सरकार के लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला, चार विधायकों राजकुमार चब्बेवाल, कुलजीत सिंह नागरा, रविंदर सिंह और मदनलाल जलालपुर, पटियाला जिला

कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुरदीप सिंह पटियाला, कोषाध्यक्ष गौरव संधू और अपने ओएसडी सुमित सिंह के साथ रमन कश्यप के घर पहुंचे।

सिद्धू करीब बीस मिनट रमन की पत्नी, माता-पिता और भाइयों से बात कर घटना व हालात की जानकारी ली। उन्होंने उन लोगों को सांत्वना देकर पूरी मदद का आश्वासन दिया।

घर के बाहर निकलते ही सिद्धू बाहर पड़े टिनशेड के नीचे पड़े तख्त पर धरना देकर बैठ गए। उन्होंने घोषणा की कि जब तक तिकुनिया मामले में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे और उनके बेटे आशीष मिश्र की गिरफ्तारी होने तक वह अब मौन अनशन कर यहीं बैठे रहेंगे।

यह भी पढ़ें :  लखीमपुर में 24 घंटे में ऐसे बदला तेजी से घटनाक्रम

यह भी पढ़ें :  डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी

यह सुनकर वहां मौजूद अफसरों के हाथ-पैर फूल गए। मौके पर लगाए गए लखनऊ के आईपीएस अफसर सुनील कुमार सिंह, गोला एसडीएम अखिलेश यादव और निघासन एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता सिद्धू को मनाने में जुटे रहे लेकिन वह नहीं माने।

इसके बाद वह उसी तख्त पर लेट गए। घरवालों ने उनके लिए बिस्तर आदि बिछाकर पंखा लगा दिया। उनके बाकी साथी भी वहीं कुर्सियां डालकर बैठे रहे। करीब साढ़े छह बजे सीडीओ अनिल सिंह भी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें :  चीन ने अब अरुणाचल में की हिमाकत

यह भी पढ़ें :  BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से मेनका व वरुण गांधी का गिरा विकेट

सीडीओ सिद्धू को मनाने की कोशिश किए लेकिन वह नहीं माने। इस पर प्रशासन ने पत्रकार रमन के भाई पवन को बुलाया और सिद्धू से वार्ता करने को कहा। पवन सिद्धू के पास गए तो वह उठकर बैठ गए। एक डायरी मांगी। डायरी पर लिखकर कहा कि गिरफ्तारी होने तक पीछे नहीं हटूंगा।

पवन ने कागज अफसरों को दिखाया। इस बीच सिद्धू के अनशन की खबर पर तमाम कांग्रेसी निघासन में जुटने लगे। प्रशासन ने रमन के घर का गेट बंद कर लिया। बाहर भी फोर्स बढ़ा दी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com