जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. राजस्थान के नागौर की रहने वाली कमला चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. सच बात तो यह है कि खुद को लेडी डॉन के रूप में चर्चित करने की कोशिश में लगी कमला चौधरी ने अपनी गिरफ्तारी की स्क्रिप्ट खुद ही लिखी थी.
कमला चौधरी ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर हथियार के साथ एक वीडियो अपलोड करते हुए नागौर के एसपी को चैलेन्ज किया था. उसने एसपी को सीधे चैलेन्ज करते हुए कहा कि मैं रोज़ ड्रग्स लेती हूँ. इस वीडियो में उसने कहा कि मैं रोज़ ड्रग्स लेती हूँ. इसे अपने दम पर खाती हूँ. किसी के बाप से पैसे मांगने नहीं जाती. ड्रग्स के पैसे एसपी से मांगने नहीं जाती हूँ.
यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और आईटी एक्ट तहत केस दर्ज किया और उसकी लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दी. पुलिस सक्रिय हुई और बुद्धवार की रात को जोधपुर रोड पर स्कूटी पर जाती कमला चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.
कमला चौधरी ने जिस तरह से नागौर के एसपी को चैलेन्ज किया ठीक उसी तरह से वह कई नेताओं और सरपंचों को भी धमकी दे चुकी है. उसका एकमात्र मकसद खुद को लेडी डॉन की शक्ल में चर्चित बनाने का है. पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने खूब हंगामा मचाया, उसने कहा कि कई पुलिसकर्मियों को वह निकलवा चुकी है लेकिन पुलिस पर कोई असर नहीं पड़ा. थाने लाकर उसे फर्श पर बिठाया गया और तब उससे पूछताछ की गई.
यह भी पढ़ें : उसके घर पर मिली 132 बोतल शराब मगर हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार
यह भी पढ़ें : यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूसी टीवी चैनल के पूरे स्टाफ ने दिया ऑन एयर इस्तीफ़ा
यह भी पढ़ें : लखनऊ के बाद अब मेरठ में फैली तेंदुए की दहशत
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में हुआ प्यार, कोर्ट मैरिज के बाद गए हनीमून वापस लौटे तो पत्नी…
यह भी पढ़ें : हरदोई में गुटखा कारोबारी के घर पर 52 घंटों से जारी है आईटी की रेड
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है