स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस को रोकने के लिए योगी सरकार सख्त कदम उठा रही है। ऐसे में कोई भी विदेश से आने वाले हर आदमी पर सरकार की पैनी नजर है।
राजधानी लखनऊ में विदेशी नागिरों के रूकने की खबर आ रही है। जानकारी मिलने के फौरन बाद यूपी सरकार हरकत में आई और लॉकडाउन के दौरान कुछ विदेशी लोगों के कैसरबाग इलाके में स्थित एक मरकजी मस्जिद में छिपने की खबर लगते ही मौके पर पुलिस कमिश्नर, कमिश्नर और डीएम पहुंचे है।
शासन से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोगों का कोरोना वायरस का टेस्ट कराया जा रहा है और सभी को आइसोलेशन में रखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सभी लोग 13 मार्च को यहां पर पहुंचे थे और लखनऊ में घुमने की योजना थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से सभी कैसरबाग स्थित एक मरकजी मस्जिद में रूके थे। हालांकि खबर तो यह भी है सभी विदेशी एक धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने आए थे।
सरकार से मिली जानकारी के अनुसार ये लोग किर्गिस्तान और कजाकिस्तान के नागरिक है। खुफिया और एलआईयू की सूचना के बाद यूपी पुलिस हरकत में आकर मस्जिद में पहुंचकर इन नागिरकों को वहां से निकाला है।
उधर मडिय़ांव और काकोरी इलाके की मस्जिदों मे कई विदेशी नागरिकों के रूकने की खबर है। दरअसल निजामुद्दीन मरकज के धार्मिक कार्यक्रम के सामने आने के बाद से ही देश भर में विदेशी नागिरों की तलाश तेज कर दी गई है। ऐसे में योगी सरकार अन्य देशों से आए विदेशी नागरिकों को खोज रही है।
उधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में 20 लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। इतना ही नहीं वो लोग अब तक लखनऊ भी नहीं लौटे हैं। ऐसे में योगी सरकार पहले से ज्यादा सक्रिय हो गई है।