स्पोर्ट्स डेस्क
मोहाली। कप्तान कोहली (67) और डिविलियर्स (नाबाद 59) के अर्धशतकों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार आईपीएल-12 में किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में चली आ रही लगातार हार के सिलसिले को शनिवार को तोड़ते हुए पहली जीत दर्ज की है। क्रिस गेल के शानदार नाबाद 99 रन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाया। जवाब में बेंगलुरु ने 19.2 ओवर में दो विकेट पर 174 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया।
गेल ने फिर किया कमाल
39 साल के गेल आज पूरे रंग में नजर आ रहे थे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 64 गेंदों पर नाबाद 99 रन की तेज पारी खेली, हालांकि एक रन से वह शतक बनाने से चूक गए। इस पारी के दौरान उन्होंने दस चौके के साथ-साथ पांच छक्के भी जड़े।
कोहली लौटे फॉर्म में,एबी डिविलियर्स ने दिया साथ
कप्तान विराट कोहली (67) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 59) के शानदार अर्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शुरू से मैच में बना रहा।
विराट ने इस पारी के दौरान 26 गेंदों का सामना किया और आठ चौके जड़े। इसके बाद स्टोइनिस ने डिविलियस के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी।