स्पोर्ट्स डेस्क
मोहाली। इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करेन की शानदार हैट्रिक की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल-12 के मुकाबले में सोमवार को 14 रन से पछाड़कर टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की। किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 166 रन का स्कोर ही बना सकी। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.2 ओवर में 152 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
https://twitter.com/IPL/status/1112783975393554433
दिल्ली के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी
दिल्ली के गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। पिछले मैच के सुपर हीरो कैगिसो रबादा,संदीप व क्रिस मौरिस ने पंजाब के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। पंजाब की तरफ से डेविड मिलर ने 30 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन की अहम पारी खेली जबकि सरफराज खान ने 29 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 39 रन बनाये जबकि अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। पंजाब की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 166 रन का स्कोर बना सकी। रबादा ने 32 रन पर दो विकेट, मौरिस ने 30 रन पर तीन विकेट और लैमिछाने ने 27 रन पर दो विकेट चटकाये।
दिल्ली के बल्लेबाजों ने फिर किया निराश
पिछले मैच के हीरो रहे पृथ्वी शॉह इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद धवन और अय्यर ने किसी तरह से टीम के स्कोर पर 50 रन तक पहुंचाया। श्रेयस अय्यर ने 28 रन का योगदान दिया। दिल्ली मैच जीतने करीब था लेकिन पंत का विकेट गिरा। उन्होंने 39 रन का योगदान दिया। इसके क्रिस मॉरिस बगैर किसी के रन के पावेलियन लौट गए। दिल्ली ने अपने अंतिम सात बल्लेबाज करे आठ रन के स्कोर पर खो दिया।