स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का अटल इकाना स्टेेडियम लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाता नजर आ रहा है। पिछले साल यहां पर वेस्टइंडीज और भारत के बीच टी-20 मुकाबला आयोजित किया गया था। उसके बाद से ही यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नोटिस किया जाने लगा।
इतना ही नहीं स्टेडियम इतना भव्य है कि अफगानिस्तान की टीम ने भी इसे अपना घरेलू मैदान बना डाला है। इसके साथ ही अगले साल मार्च में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे मुकाबला भी खेला जाना है।
पिछले कई महीनों से आईपीएल मैच की मेजबानी को लेकर भी अटल इकाना को लेकर कयास लगाये जाते रहे हैं लेकिन आईपीएल के अगले सत्र में यहां पर मुकाबला आयोजित हो सकते हैं। ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि आईपीएल की दो बड़ी फ्रेंचाइजी अटल इकाना स्टेडियम को अपना घरेलू मैदान बनाने की तैयारी में हैं।
इतना ही नहीं किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही टीमें इस स्टेडियम को अपना घरेलू मैदान बनाने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है आईपीएल के एक मैच ही नहीं बल्कि दो से तीन मुकाबले अटल इकाना स्टेडियम पर खेले जा सकते हैं। आईपीएल के लखनऊ में होने से यहां के युवा खिलाडिय़ों को एक अलग माहौल मिल सकता है।
दरअसल आईपीएल में भारतीय युवा खिलाडिय़ों के अलावा कई विदेशी खिलाड़ी भी इस लीग में जौहर दिखाते हैं। दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला रहा है जबकि किंग्स इलेवन पंजाब का घरेलू मैदान इंदौर के होल्कर स्टेडियम है लेकिन दोनों ही टीमोंको लगता है उनके प्रशंसक कम हो रहे हैं। ऐसे में वो अपना दायरा बढ़ाना चाहते हैं। इस वजह से अपनी टीम का विस्तार यूपी के लखनऊ में करना चाहते हैं।
उधर इकाना स्टेडियम से मिल रही जानकारी के मुताबिक किंग्स इलेवन पंजाब व दिल्ली कैपिटल्स दोनों यहां पर अपना घरेलू मैदान बनाना चाहते हैं। इसके लिए इकाना स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है।
इकाना स्टेडियम की माने तो हाल के दिनों में कई बड़े मैचों की शानदार मेजबानी की है। ऐसे में उम्मीद है कि यहां पर आईपीएल का मुकाबला भी हो सकता है। इकाना के मीडिया मैनेजर की माने तो दोनों ही टीमें यहां पर खेलना चाहती है और बातचीत भी कर रही है, उम्मीद है कि हफ्ते भर में तस्वीर साफ हो सकती है।