लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय एसजीपीजीआई ने आज से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरू हुई दो दिवसीय लखनऊ सीनियर खो खो चयन प्रतियोगिता के दोनो वर्ग में अपना दबदबा कायम किया है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में केवी एसजीपीजीआई ने पहले मैच में ब्राइटलैंड स्कूल को दस अंक से हराया। सेंट जेवियर्स स्कूल ने ब्राइटलैंड स्कूल को पांच अंक से हराया। तीसरे मैच में केवी एसजीपीजीआई ने सेंट जेवियर्स स्कूल को सात अंक से हराया।
इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के सीनियर बालक वर्ग में केवी एसजीपीजीआई ने रोमांचक संघर्ष में साइट जेवियर्स को एक अंक से हराया। केवी कैंट ने ब्राइटलैंड स्कूल को तीन अंक से पराजित किया। सेंट जेवियर्स स्कूल ने महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल को सात अंक से शिकस्त दी। केवी एसजीपीजीआई ने महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल को आठ अंक से हराया। शनिवार को सुबह के सत्र में सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच शाम के सत्र में होंगे।
इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधर पर लखनऊ की सीनियर खो-खो टीम का चयन किया जाएगा जो बलिया में दो नवंबर से आयोजित की जाने वाली 49वीं सीनियर राज्य स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेगी। बलिया में प्रदेश की सीनियर टीम का चयन होगा।