लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय आर.डी.एस.ओ ने एक्सीलिया इंटरस्कूल कबड्डी टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। दूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को केवी की टीम ने एक्सीलिया स्कूल को फाइनल मुकाबले में पराजित किया।
वहीं लखनऊ पब्लिक स्कूल, वृंदावन ने तीसरा स्थान हासिल किया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ रेडर केवी, आरडीएसओ के धनंजय और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर एक्सीलिया स्कूल के उत्कर्ष सिंह रहे। जिन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय खेल प्राधिकरण के निदेशक संजय सारस्वत ने पुरुस्कृत किया।
सारस्वत ने बच्चों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शारीरिक शिक्षा बेहद महत्वपूर्ण है, बच्चों को पढ़ाई और खेल दोनों पर ध्यान देना चाहिए, इससे उनका समग्र विकास होता है।
इससे पूर्व एक्सींलिया स्कूल के निदेशक आशीष पाठक, शालिनी पाठक, प्रधानाचार्य प्रियंका दुबे, महाप्रबंधक शेखर वार्ष्णेय और एक्सीलिया स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रमुख प्रवीण पांडे ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया।
एक्सीलिया स्कूल और केन्द्रीय विद्यालय आरडीएसओ टीमों के बीच फाइनल मैच शुरुआत में काफी रोमांचक रहा, हालांकि दूसरे हाफ में केवी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 35 अंकों के फासले से चैम्पियनशिप की ट्रॉफी जीत ली। अंतिम स्कोर 75-40 रहा। श्री संजय सारस्वत ने केन्द्रीय विद्यालय टीम को विजेता ट्रॉफी प्रदान की।
इसी के साथ उन्होंने विजयी टीमों के सभी खिलाडि़यों को मेडल प्रदान किए। उन्होंने सफल टूर्नामेंट के लिए रेफरियों को स्मृति चिह़न प्रदान किए। स्कूल के निदेशक आशीष पाठक ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण भागीदारी है। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं और बच्चे मौजूद रहे। शुक्रवार को शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 11 स्कूलों की टीमों ने भागीदारी की।