न्यूज डेस्क
एक तरफ सोनभद्र में हुई हिंसा का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि दूसरी तरफ कुशीनगर में भी रास्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। हालांकी गनीमत ये रही की इस मामले में किसी की मौत की नहीं हुई लेकिन करीब 11 लोग घायल हो गये है। इन घायलों का इलाज रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। यहां एक हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में चार महिलाये भी शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रामकोला थाना क्षेत्र के सज्जन छपरा गांव की है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची रामकोला पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यहां गांव में सोहन चौहान और सुमेर चौहान के बीच काफी दिनों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। इससे पहले भी कई बार दोनों परिवारों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हो चुका है।
बीते दो दिन पहले ही इस मामले को लोगों की मदद से हल कराया गया था। इसके बाद शाम को रास्ते से ऑटो ले जाने को लेकर दोनों पक्षों में फिर से विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लोग मारपीट पर उतारू हो गये। इस दौरान बीच बचाव करने आई दोनों पक्षों की चार महिलाएं भी घायल हो गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां एक की हालात नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
बता दें की इससे पहले उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बुधवार को 200 बीघा जमीन विवाद के बाद ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच हुई लड़ाई में एक ही पक्ष के 10 लोगों हत्या कर दी गई थी। इस नरसंहार में ग्राम प्रधान सहित 11 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में ग्राम प्रधान के भतीजे समेत 24 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हालांकि, मुख्य आरोपी प्रधान अभी फरार है। इस जमीन पर कब्जे को लेकर गुर्जर (भूर्तिया) और गोड़ बिरादरी के लोगों के बीच विवाद चल रहा था।