जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी के कुशीनगर में कल रात एक दर्दनाक हादसे में 13 लोग मौत की नींद सो गए है। कुशीनगरके नौरंगिया के स्कूल खास टोला में रात करीब साढ़े आठ बजे गांव की महिलाएं और युवतियां मटकोड़ (विवाह के पहले निभाई जाने वाली एक रस्म) के निकलीं थीं लेकिन उन्हें ये नहीं मालूम था कि अगले पल मौत उनका इंतेजार कर रही है।
दरअसल इस दौरान गांव की महिलाएं और युवतियां के साथ-साथ बच्चे और किशोरियों भी शामिल थी और रात के नौ बजे शादी की इस विशेष रस्म के लिए लोग एक कुंए पास जमा हो गए थे और यहां पर लोग खुशी में नांच गाना शुरू कर दिया लेकिन इस दौरान किसी ये नहीं पता पास में स्लैब उनकी मौत का बड़ा कारण बनेगा।
नाच गाने में लोग इतने ज्यादा खो गए कि उन्हें ये मालूम ही नहीं हुआ आगे धरातल है या कुएं की स्लैब। स्लैब पर भीड़ बढ़ गयी और वह टूटकर गिर गया। इसके बाद सबकुछ पानी में समा गए और फिर शादी की खुशी चीख पुकार और मातम में बदल गई।
इसके बाद लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया लेकिन 13 लोगों की मौत हो चुकी थी। गांव के लोगों की माने तो लंबी सीढ़ी लगाकर गिरे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू हुआ।
इसके बाद आनन-फानन में एंबुलेंस के लिए लोगों 112 नम्बर सूचना देनी शुरू लेकिन वो भी समय पर नहीं आ सकी। किसी तरह से घायलों को प्राइवेट वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि पुलिस को जब सूचना मिली तो वो घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया।
कुशीनगर में हुए इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया-उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।