- पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज
लखनऊ. मैन ऑफ़ द मैच कुशाग्र सिंह (2 विकेट, नाबाद 37 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन के साथ शानदार बल्लेबाजी से एसएस अकादमी ने पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज में सीएपी अकादमी को 6 विकेट से मात दी.
आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर सीएपी अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 129 रन बनाये. शिखर चतुर्वेदी ने सबसे अधिक 28 रन बनाये. इसके अलावा अतुल सिंह ने 20, चंदन जायसवाल ने 17, सत्यम कुमार सिंह ने 14 व अंकित सिंह ने 13 रन का योगदान किया.
एसएस अकादमी से नितीश तिवारी ने 3 विकेट जबकि अतुल विश्वकर्मा व कुशाग्र सिंह ने 2-2 विकेट झटके. सौरभ, अंकुल गुप्ता व अभिषेक को एक-एक विकेट मिले.
जवाब में एसएस अकादमी ने 28.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. अमन राय (36) व कुशाग्र सिंह (37) की सलामी जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत दी. अभिषेक ने 20 जबकि अतुल विश्वकर्मा ने 13 व कृष्णा साहू ने नाबाद 13 रन का योगदान किया. सीएपी अकादमी से शिवा सिंह ने 2 जबकि पवन सिंह व चंदन ने एक-एक विकेट झटके.