जुबिली न्यूज डेस्क
कर्नाटक के पूर्च मुख्यमंत्री व जनता दल (सेक्यूलर) के नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय सेवक संघ (आरएसएस) पर तंज कसते हुए कहा कि, संघ की शाखा में प्रशिक्षण लेने वाले लोग विधानसभा सत्र में ‘ब्लू फिल्में’ देखते हैं।
दरअसल कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को आरएसएस की शाखा में आकर संघ की गतिविधियां सीखने का न्योता दिया था। कुमारस्वामी ने इसी पर ये प्रतिक्रिया दी है।
कतील पर पलटवार करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि, ”मुझे उनका (आरएसएस) साथ नहीं चाहिए। क्या हमने नहीं देखा कि RSS की शाखा में क्या सिखाया जाता है? वहां से निकले लोग विधानसभा में किस तरह से व्यवहार करते हैं? विधानसभा के अंदर सत्र के दौरान ब्लू फिल्में देखना, क्या उन्हें (भाजपा) शाखा में नहीं सिखायी जाती?”
यह भी पढ़ें : कोरोना काल में जयशंकर, स्मृति ईरानी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने खरीदी प्रॉपर्टी
यह भी पढ़ें : बैकफुट पर फैबइंडिया, सोशल मीडिया पोस्ट हटाया
सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि, ”ये सब सीखने के लिए मुझे वहां (आरएसएस शाखा) जाने की जरूरत है?”
मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि, ‘मुझे उनकी शाखा नहीं चाहिए। मैंनें गरीबों की शाखा से पर्याप्त सीखा है। अब मेरे पास उनसे सीखने को कुछ नहीं है।’
गौरतलब है कि साल 2012 में कर्नाटक विधानसभा सत्र के दौरान तीन मंत्री कथित रूप से ‘अश्लील सामग्री’ देखते हुए कैमरे में कैद हो गए थे।
इसी घटना का जिक्र करते हुए कुमारस्वामी ने भाजपा अध्यक्ष निलिन कुमार पर पलटवार किया।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, 46 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया का ये पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
कर्नाटक में उपचुनाव के बीच बढ़ी सियासी हलचल
इन दिनों कर्नाटक में सियासी हलचल तेज हो गईं है, क्योंकि 30 अक्टूबर को प्रदेश की सिंदगी और हंगल विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं।
ये दोनों सीटें जेडीएस नेता एमसी मनगुल और बीजेपी के सीएम उदासी के निधन के बाद खाली हो गई थीं।
यह भी पढ़ें : बारिश और भूस्खलन से नेपाल में तबाही
यह भी पढ़ें : निहंग प्रमुख के साथ कृषि मंत्री की तस्वीर पर छिड़ा विवाद तो धर्मगुरु ने केंद्र पर लगाया बड़ा आरोप
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने दावा किया है कि, राज्य की दोनों विधानसभा सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा ही जीत हासिल करेगी।
कुछ दिन पहले बोम्मई ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि, ” हंगल हमारा निर्वाचन क्षेत्र रहा है, वहीं सिंदगी जनता दल (सेक्युलर) का गढ़ है, लेकिन हम इन दोनों सीटों पर 100 फीसदी जीत हासिल करेंगे।”