न्यूज डेस्क
उन्नाव रेप कांड में आरोपी विधायक और बीजेपी से निष्कासित कुलदीप सेंगर से सीबीआई जेल में पूछताछ करने पहुंची है। दूसरी ओर सड़क हादसे की गत्थी और उलझती जा रही है। जिस ट्रक से उन्नाव रेप पीड़िता की कार की टक्कर हुई थी, उस ट्रक से जुड़ी बड़ी खबर का खुलासा हुआ है।
दरअसल, पहले पीड़िता की कार का जिस ट्रक से टक्कर हुई थी उस ट्रक का नंबर प्लेट पर ग्रीस पुति हुई थी, जिसको लेकर ड्राइवर ने पुलिस को ये बताया था कि किस्त का पैसा नहीं जमा कर पाने पर बैंक के आदमी उन्हें खोज रहे थे और उनसे बचने के लिए उन्होंने ग्रीस पोती थी।
ताजा जानकारी के अनुसार सड़क हादसे से पहले उस ट्रक की नंबर प्लेट साफ थी। खबरों की माने तो सड़क हादसे की जगह से करीब 20 किलोमीटर पहले ट्रक ने जब रायबरेली के लालगंज में एक टोल प्लाजा पार किया था, तब उसकी नंबर प्लेट साफ और स्पष्ट दिख रही थी।
टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, ट्रक वहां 28 जुलाई को सुबह करीब 5:20 बजे आया था, जबकि ‘हादसा’ दोपहर करीब 12:40 बजे हुआ था। इस फुटेज में ट्रक की नंबर प्लेट पर लिखा रजिस्ट्रेशन नंबर साफ दिख रहा है। मगर जब ‘हादसा’ हुआ था, तब नंबर प्लेट पर ग्रीस लगा हुआ था।
साथ ही ट्रक के फाइनेंसर ने यह खुलासा किया कि उन्होंने कभी भी ट्रक मालिक देवेन्द्र पाल सिंह को फाइनेंस किए गए ट्रक जब्त करने की कभी धमकी नहीं दी थी।
वहीं इस मामले ADG लखनऊ जोन राजीव कृष्णा ने कहा कि निश्चित तौर पर यह घटना एक्सीडेंट थी, एक्सीडेंट के पीछे कोई षडयंत्र था या नहीं, इस बात की जांच चल रही है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया था, ‘’गाड़ी (ट्रक) के मालिक का कहना है कि उसने ये गाड़ी फाइनेंस करा रखी थी। उसने जिन लोगों से फाइनेंस कराया था, उनको पैसे नहीं दिए थे। इसलिए नंबर छिपा रखे थे’’ हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि ट्रक मालिक के इस दावे की जांच की जा रही है।
अप्रैल 2018 में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद विधायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। फिलहाल उन पर सीबीआई कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने विधायक के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की मांग की थी।
इसके अलावा दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उन्नाव गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ प्रोटेक्शन वारंट जारी किया है। यह वारंट तीस हजारी कोर्ट ने 5 अगस्त के लिए जारी किया है. उन्नाव गैंगरेप से जुड़े मामले पर सोमवार से सुनवाई होगी।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव गैंगरेप के सभी मामले दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में ट्रांसफर कर दिए थे। इन मामलों में से गैंगरेप पीड़िता की सड़क दुर्घटना के मामले की सुनवाई के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है।
तीस हजारी कोर्ट में जज धर्मेश शर्मा अब इन मामलों की सुनवाई करेंगे। उन्नाव गैंगरेप मामले के अलावा, धर्मेश शर्मा पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले की भी सुनवाई करेंगे, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसियों से सवाल किया था।
गौरतलब है कि उन्नाव के विधायक कुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता अपने परिजनों समेत रायबरेली से उन्नाव लौटते समय रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गई थी। उसकी कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि वो खुद और उसके वकील महेंद्र सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हैं। इन दोनों का लखनऊ स्थित केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।