- आइडियल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग
- ऑपरेटिंग अवेंजर्स को 36 रन से हराया
लखनऊ। कुलदीप यादव (50) के अर्द्धशतक और मैन ऑफ़ द मैच मनीष झा (46 रन, 2 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की सहायता से इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स ने आइडियल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग में ऑपरेटिंग अवेंजर्स को 36 रन से हराकर पूरे अंक हासिल किये।
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में खेली जा रही लीग के ऐशबाग रेलवे स्टेडियम पर खेले गए मैच में इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन का बड़ा स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सुरेश भास्कर 3 रन ही बना सके।
ऐसे में दूसरे सलामी बल्लेबाज सुमित वत्स ने 38 गेंदों पर 2 चौके से 31 रन बनाये और एक बड़े स्कोर की उम्मीद जगा दी लेकिन उन्हें रिटायर्ड आउट होकर वापस लौटना पड़ा।
उसके बाद कुलदीप यादव (50 रन, 37 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) ने अर्द्धशतक जड़ा। उनके अलावा मनीष झा (46 रन, 21 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) ने आतिशी पारी खेली। ऑपरेटिंग अवेंजर्स से बालेंद्र पाल ने 3 ओवर में 22 रन देकर उपयोगी 2 विकेट हासिल किये और प्रतिद्वंद्वी टीम के रन रेट पर लगाम लगाई।
जवाब में ऑपरेटिंग अवेंजर्स की टीम निर्धारित ओवर में 136 रन पर सिमट गई। टीम से अब्बास ने 29 व ओम प्रकाश ने 18 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद एसएस रहमान ने 21 गेंदों पर 2 चौके से तेजी से 16 रन बनाये लेकिन उनके रिटायर्ड आउट होने से टीम को झटका लगा। इसके बाद सर्वेश ने 26 रन का योगदान किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स से मनीष झा, रोहित व सचिन ने 2-2 विकेट हासिल किये।