जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव पर आज बृहस्पतिवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. पाकिस्तान ने जाधव के लिए भारतीय वकील की अपील को खारिज कर दिया है. ऐसे में जाधव के सामने जज भी पाकिस्तान के होंगे और वकील भी.
उल्लेखनीय है कि कुलभूषण को पाकिस्तान की सैन्य अदालत जासूसी के इल्जाम में फांसी की सजा सुना चुकी है. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय तक यह मामला जा चुका है. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के दबाव में पाकिस्तान कुलभूषण मामले की सुनवाई ज़रूर कर रहा है लेकिन भारतीय वकील की अपील को खारिज कर पाकिस्तान ने यह सन्देश दे दिया है कि इन्साफ के नाम पर कुलभूषण के साथ सिर्फ नाटक हो रहा है लेकिन हकीकत यह है कि पाकिस्तान कुलभूषण को न्याय देना नहीं चाहता.
यह भी पढ़ें : बैंकों के निजीकरण के बाद सिर्फ ये चार बैंक रह जायेंगे सरकारी
यह भी पढ़ें : विशेषज्ञ क्यों कह रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन नहीं होगी कारगर
यह भी पढ़ें : मांझी के एनडीए में जाते ही बिहार का बढ़ा सियासी पारा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ताज़िये दफ्न होने का ये रास्ता है सरकार
कुलभूषण को भारतीय वकील मुहैया कराने की भारत की अपील पर पाकिस्तान ने कहा है कि कुलभूषण का प्रतिनिधित्व करने के लिए किसी भारतीय वकील को अनुमति देना कानूनी रूप से संभव नहीं है. पाकिस्तान ने कहा है कि पाकिस्तान की अदालत में वही वकील बहस कर सकता है जिसके पास पाकिस्तान में वकालत करने का लाइसेंस है.