Thursday - 31 October 2024 - 1:22 PM

Video : आखिर क्यों फफक-फफक कर रोने लगे क्रुणाल पांड्या

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और इंग्लैंड के बीच वन डे सीरीज मंगलवार से पुणे में शुरू हो गई है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वन डे सीरीज हो रही है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन का मजबूत स्कोर बनाया है।

इस स्कोर में शिखर धवन शतक लगाने से दो रन से चूक गए। हालांकि इस मुकाबले में सबसे ज्याद किसी खिलाड़ी को तारीफ मिल रही है तो वो है टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या।

https://twitter.com/the_vipul10/status/1374334727520325637?s=20

क्रुणाल पंड्या ने अपने डेब्यू मैच में बेहद शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में केवल 26 गेंदों में अर्धशतक बनाकर सनसनी फैला डाली है।

https://twitter.com/BCCI/status/1374342265338929160?s=20

इसके साथ ही उन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 58 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के भी लगाये। उनकी इस पारी के बदौलत भारत ने 317/5 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

कु्रणाल पांडेया कल यानी बुधवार को 30 साल के होने जा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही वो भारत के 15वें खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने अर्धशतक जड़ा है।

कु्रणाल पंड्या इस दौरान काफी भावुक नजर आये और अपने पिता को याद किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह पारी अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया।

इंटरव्यू दौरान क्रुणाल पांड्या रो पड़े और इसके बाद भाई हार्दिक ने गले लगा लिया। क्रुणाल और हार्दिक पंड्या के पिता का कार्डिएक अरेस्ट के बाद इस साल जनवरी में 71 साल की उम्र में निधन हो गया था।

https://twitter.com/BCCI/status/1374268181015973891?s=20

 

क्रुणाल इंटरव्यू में बस इतना ही कह पाए कि यह पारी उनके पिता को समर्पित है और इसके बाद वह खुद के आंसुओं को रोक नहीं पाए। क्रुणाल का यह इंटरव्यू बीच में ही रोकना पड़ा, क्योंकि वह बात करने की स्थिति में ही नजर नहीं आए। इसके बाद हार्दिक पांड्या आए और उन्होंने भाई क्रुणाल को गले से लगाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com