लखनऊ। कृतुराज सिंह (70) की शानदार अर्धशतकीय पारी व गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) ने यशोदा नंदन स्मारक अंदर-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में डीसीए फ़िरोज़ाबाद को चार विकेट से हराया।
जालौन के पब्लिक लाइन क्रिकेट मैदान पर डीसीए फिरोजाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में आठ विकेट पर 179 रन का मजबूत स्कोर बनाया। कप्तान आकाश सिंह ने 36, हमजा ने 34, यश सिंह ने 30 रन की अहम पारी खेल टीम को मजबूत दी।
लखनऊ की ओर से दिव्यांश पांडेय ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाये जबकि हर्ष सिंह व आदित्य चित्रांश ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने 22.2 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए शुरुआती ओवरों में रन गति तेज रखी।
सलामी बल्लेबाज आयुष पांडेय (33) और कृतु राज सिंह (70) ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़ते हुए टीम को तेज शुरुआत दी। कृतुराज ने 45 गेंदों की पारी में नौ चौके व तीन छक्के भी लगाए। कप्तान अजित वर्मा ने 18 गेंदों पर 26 रन का योगदान दिया।