स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पूरे देश में मकर संक्रांति का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस दिन लोग घर में खिचड़ी बनाकर खाते हैं। दरअसल इस दिन को काफी शुभ माना जाता है।
ये भी पढ़े: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर को इस शर्त पर मिली जमानत
मकर संक्रांति पर पंतग भी उड़ायी जाती है लेकिन टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने मकर संक्रांति को लेकर बेहद रोचक ट्वीट करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
https://www.instagram.com/p/B6gMWPxB0LR/
ये भी पढ़े: TOP कमांडर की मौत पर कौन मना रहा है जश्न
इस अवसर पर कृतिक कामरा ने मकर संक्रांति पर सबको बधाइयां दी है लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बार फिर नागरिकता संशोधन कानून का मुद्दा भी उठाया है।
इस वजह से उनके ट्वीट को खूब सुर्खियां मिल रही है। इस पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया भी दी है।
ये भी पढ़े: अब बिना हॉलमार्क के नहीं बिकेंगे गहने, गड़बड़ी पकड़े जाने पर होगी जेल
https://twitter.com/Kritika_Kamra/status/1217382596792979456
कृतिका कामरा के ट्वीट पर गौर करे तो उन्होंने इसमें लिखा है कि बीत गईं लंबी रातें, अब लंबे दिन आएंगे। लिख दो इन पतंगों पर, हम कागज नहीं दिखाएंगे।
https://www.instagram.com/p/B4CjLH1BadE/
इसके साथ ही उन्होंने फोटो शेयर करके अपनी बात रखी है।
One brags their government has “shot people like dogs”.. another threatens to bury people alive.. but “aazadi” is a problem. Ok.
— Kritika Kamra (@Kritika_Kamra) January 13, 2020