जुबिली स्पेशल डेस्क
मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा ने अपने नाम कर लिया है। भारत में इस बार मिस वलर्ड का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे मौजूद थे और उन्होंने इस दौरान परफॉर्म भी किया था। इस प्रतियोगिता में 115 देश के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था।
वहीं लेबानन की यासमीना जायतुन इस बार उपविजेता बनी। खिताब जीतने वाली क्रिस्टीना पिजकोवा के बारे में लोग जानना चाहते हैं और इंटरनेट पर खूब सर्च किया जा रहा है।
क्रिस्टीना पिजकोवा का जन्म 19 जनवरी 1999 चेक रिपब्लिक में हुआ था। उन्होंने अपने देश की राजनधानी प्राग सेचार्ल्स यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है और इसके अलावा उन्होंने मैनेजमेंट का कोर्स कर रखा है। उनकी प्रतिभा से काफी लोग प्रभाावित है।
उन्होंने फैशन पर पूरा कर रखा है। इसके अलावा वो मानव कल्याण के लिए क्रिस्टीना पिजकोवा फाउंडेशन भी चलाते हैं। इसके सहारे वैसे लोगों की मदद करती है जो काफी पढऩा चाहते है लेकिन आर्थिक हालात अच्छे नहीं होने की वजह से पढ़ नहीं पाते है। इसके साथ-साथ मानसिक रोगियों की भी मदद करती हैं।