लखनऊ सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी गोमती नगर के मैदान पर दिव्यांगजन क्रिकेट के इतिहास में पहली बार आयोजित होने वाले कृष्णा साईं हंड्रेड बॉल दिव्यांग प्रीमियर लीग की ड्रेस का आज अनावरण बृजेश सिंह “प्रिंशु ” सभापति विधान परिषद अंकुश समिति एवं सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा किया गया।
कृष्णा साईं हंड्रेड बॉल दिव्यांग प्रीमियर लीग में उत्तर प्रदेश की तीन टीम लखनऊ हीरोज मेरठ फाइटर एवं गोरखपुर टाइगर की टीम में भाग ले रही है।
इस अवसर पर बृजेश सिंह “प्रिंशु ” ने आयोजन सचिव एवं लखनऊ हीरोज के कप्तान नफीस सिद्दीकी को बधाई दी तथा टूर्नामेंट में भाग लेने वाली खिलाड़ियों को शुभकामना संदेश के साथ कहा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर निसंदे बेहद खूबसूरत टूर्नामेंट का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है मैं अपने संदेश के माध्यम से लखनऊ वासियों को कृष्णा साईं हंड्रेड बॉल दिव्यांग प्रीमियर लीग का क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए दावत देता हूं..
इस अवसर पर दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के मुख्य चयनकर्ता आशीष श्रीवास्तव एवं गोरखपुर टाइगर्स के वाइस कैप्टन अमित कुमार भी मौजूद रहे टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 1 दिसंबर से प्रारंभ होगा तथा विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर को समापन होगा।