जुबिली न्यूज डेस्क
जापान की राजधानी टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक खेलों के आज आखिरी दिन को भारतीय खिलाडिय़ों ने खास बना दिया। भारतीय खिलाडिय़ों के मेडल जीतने का सिलसिला जारी है।
रविवार को पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने SH6 कैटेगरी में सोना जीतकर भारत की झोली में 19वां मेडल डाल दिया। इसके साथ ही भारत ने इन खेलों में कुल पांचवां गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
कृष्णा से पहले सुहास यथिराज ने बैडमिंटन के SL 4 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था। वहीं भारत को अब मिक्सड डबल्स में प्रमोद भगत और पलक कोहली की जोड़ी से ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद है।
यह भी पढ़े : ओवल टेस्ट में भारत की जबरदस्त वापसी
यह भी पढ़े : वैक्सीनेशन के दौर में बूस्टर डोज़ को लेकर दुनिया में हलचल बढ़ी
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने फाइनल में हांगकांग के चू मन काई के खिलाफ 21-17, 16-21, 21-17 से जीत दर्ज की। कृष्णा नागर के विपक्षी खिलाड़ी चू मन काई ने पहला गेम हारने के बाद वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-16 से अपने नाम किया था।
नोएडा के DM ने बैडमिंटन में जीता सिल्वर मेडल
टोक्यो पैरालंपिक खेलों के आखिरी दिन नोएडा के डीएम और आईएएस अधिकारी सुहास यथिराज ने इतिहास रच दिया। पैरालंपिक खेलों के आखिरी दिन सुहास बेशक गोल्ड जीतते-जीतते रह गए, लेकिन सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही उन्होंने भारत की झोली में 18वां मेडल डाल दिया है।
यह भी पढ़े : …तो क्या लखनऊ करेगा जूनियर WORLD CUP की फिर मेजबानी
यह भी पढ़े :Paralympics : बैडमिंटन में GOLD जीतकर प्रमोद ने रचा इतिहास, मनोज को भी मिला कांस्य
इसी के साथ सुहास पैरालंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी बन गए हैं। फाइनल में सुहास को फ्रांस के लुकास मजूर के खिलाफ 21-15, 17-21, 15-21 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। सुहास एसएल4 कैटेगरी में फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है।