जुबिली न्यूज डेस्क
केरल में शुक्रवार शाम दुबई से आ रहा एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। विमान में 190 लोग सवार थे। इनमें से तकरीबन 18 लोगों की मौत हो गई। केरल हादसे में मारे गए 18 यात्रियों में से एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
यह भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती क्यों सुशांत को बहनों को मिलने नहीं देती थी ?
उच्च शिक्षा मंत्री के टी जलील ने बताया कि यात्री सुधीर वरीथ (45) के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने उन सभी लोगों से जो बचाव कार्यों में लगे हुए थे उनसे कहा है कि वह सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को रिपोर्ट करें और एहतियात के तौर पर स्व-संगरोध पर चले जाए। साथ ही खुद का कोरोना वायरस के लिए परीक्षण कराए।
यह भी पढ़े: सेफ सीट के जरिए जातीय समीकरण को साधेगी बीजेपी
जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को लैंडिंग के दौरान 190 यात्रियों और चालक दल के साथ उड़ान रनवे पर फिसल गया और 35 फीट नीचे घाटी में गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया। मलप्पुरम कलेक्टर के गोपालकृष्णन ने कहा कि 16 यात्रियों की हालत गंभीर है।
My heart goes out to the families & friends of the 18 people who lost their lives in the air accident involving @FlyWithIX Flight IX-1344 in Kozhikode last evening & offer my heartfelt condolences.
Reasons for the mishap are being investigated. pic.twitter.com/awEGpU9EmK
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) August 8, 2020
हादसे में घायल 149 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी लोगों को घर जाने दिया गया है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी। मंत्री ने केरल पहुंचकर बचाव और राहत कार्यों का जायजा लिया।
#WATCH Central Industrial Security Force's ASI Ajeet Singh, an eye witness to #KozhikodePlaneCrash, narrates the incident.
Says, "I saw the Air India Express flight falling down towards the parameter road." pic.twitter.com/kKdQYujrl4
— ANI (@ANI) August 8, 2020
सीआईएसएफ के जवान अजीत सिंह ने विमान हादसे को अपनी आंखों से देखा है। उन्होंने मीडिया के सामने हादसे का ब्योरा दिया। अजीत ने बताया, ‘7.30 बजे मैं तीसरे राउंड के लिए निकला था। इमरजेंसी फायर गेट पर पहुंचा। वहां एएसआई मंगल सिंह ड्यूटी पर थे। उनसे बात करने के दौरान मैंने देखा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस का फ्लाइट डिसबैलेंस होकर पैरामीटर रोड की ओर नीचे गिर रहा है। तभी मैंने तुरंत कंट्रोल रूम को इन्फॉर्म किया। तब तक जहाज नीचे गिर चुका था। इसके कुछ देर बाद लाइन मेंबर्स रेस्क्यू के लिए आ गए। गेट नंबर एक को तुरंत खोला। तुरंत तकरीबन 25 वॉलंटियर्स अंदर आए। एक जेसीबी अंदर आई। इसके बाद मलबे में दबे पसेंजर्स को बाहर निकाला गया। सीआईएसएफ के लोग विमान के अंदर से यात्रियों को बाहर निकाल रहे थे। गेट नंबर एक से ऐंबुलेंस आई। रेस्क्यू कर यात्रियों को ऐंबुलेंस में डाला जा रहा था।