Saturday - 26 October 2024 - 2:39 PM

कोझिकोड़ एयरपोर्ट: विमान के हुए दो टुकड़े, पायलट समेत 15 की मौत!

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। एयर इंडिया की एक फ्लाइट शुक्रवार शाम केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर फिसल गया। हादसे में विमान दो टुकड़ों में बंट गया। हादसा कोझीकोड के करीपुर हवाई अड्डे पर हुआ। विमान दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था। बताया जा रहा है कि विमान में 184 यात्री और 7 क्रू मेंबर थे। फिलहाल विमान के फिसलने के कारणों का पता नहीं चल सका है।   

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान के पायलट की मौत हो गई। मलप्पुरम SP ने बताया कि करिपुर हवाई अड्डे पर कोझीकोड विमान दुर्घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हुई है। 123 घायल और 15 गंभीर रूप से घायल हैं। 

दुबई स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा, दुबई से कालीकट के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX 1344 रनवे पर स्किड कर गई। अधिक जानकारी मिलने पर हम आपको आगे अपडेट करेंगे। हमारे हेल्पलाइन – 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 हैं।

यह हादसा भारी बारिश के बीच रात 7 बजकर 50 मिनट के बाद हुआ। मौके पर मौजूद कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना की जानकारी बेहद दुखद है। मैंने NDRF को जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने और बचाव कार्यों में सहायता करने का निर्देश दिया है।

एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने कहा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें राहत एवं बचाव के लिए करिपुर हवाई अड्डे के लिए रवाना की जा रही हैं, जहां दुबई-कोझीकोड फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com