Thursday - 31 October 2024 - 9:53 PM

IPL-2020 : KKR ने CSK को दस रन से पछाड़ा

जुबिली स्पेशल डेस्क

अबु धाबी। राहुल त्रिपाठी के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने आईपीएल-13 के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को दस रन से पराजित कर टूर्नामेंट में वापसी की है।

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

इस तरह से लक्ष्य से दस रन से दूर रह गई। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम शेन वॉटसन ने सबसे ज्यादा 50 रन का योगदान दिया। इसके आलावा अंबाती रायडु ने कुछ हद तक संघर्ष किया और 30 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और चेन्नई के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया।

राहुल त्रिपाठी की पारी से केकेआर ने बनाया 167

कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही पहला विकेट केवल 37 रन के स्कोर पर गिर गया था।

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 12 गेंदों पर 11 रन बनाकर पावेलियन लौट गए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने नीतीश राणा के साथ मिलकर स्कोर 70 रन तक पहुंचाया। हालंकि इस दौरान नौ रन बनाकर चलते बने।

मध्यक्रम का नहीं रहा कोई खास योगदान

जहां एक ओर राहुल त्रिपाठी शानदार बल्लेबाजी कर रहे तो दूसरी ओर मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया। सुनील नारायण ने नौ गेंदों पर एक चौका व एक छक्के की मदद से 17 रन जोड़े।

शानदार फॉर्म में चल रहे है इयॉन मोर्गन ने आज निराश किया और केवल सात रन का योगदान दे सके। कप्तान दिनेश कार्तिक का खराब फॉर्म जारी रहा और केवल 12 रन बना सके। मिंस ने नौ गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाये। 29 वर्षीय राहुल ने 51 गेंदों पर 81 रन की बेहतरीन पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए।

चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि सैम करेन, कर्ण शर्मा और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए। चेन्नई के कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे चार कैच लपके।

कोलकाता: शुभमन गिल, सुनील नारायण, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई: शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम करेन शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा और दीपक चाहर।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com