Wednesday - 30 October 2024 - 6:48 AM

IPL-12 : रसेल ने उड़ा डाले हैदराबाद के होश

स्पोर्ट्स डेस्क

कैरबियाई खिलाड़ी आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स ने रविवार को आईपीएल-12 में ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को एक बेहद रोमांचकारी मुकाबले में छह विकेट से पराजित टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है। रसेल ने बेजोड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए 19 गेंदों पर नाबाद 49 रन की करिश्माई पारी खेली। उनकी इस पारी के बल पर केकेआर ने सीजन की पहली जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज डेविड वार्नर की 85 रन की जोरदार पारी के बदौलत हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 181 रन का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया था। जवाब में केकेआर ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में चार विकेट पर 183 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया।

मैदान पर डेविड वार्नर ने की धमाकेदार वापसी

गेंद से छेड़छाड़ के मामले में फंसने के बाद पहली बार मैदान पर उतरे डेविड़ वार्नर ने धमाकेदार वापसी की। वार्नर ने उम्दा बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। डेविड वार्नर ने 53 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान नौ चौके और तीन जोरदार छक्के भी जड़े। आईपीएल में सबसे ज्यादा पचासा लगाने वाले खिलाड़ी वार्नर बन गए है।

वार्नर के खेल पर रसेल की पारी पड़ी भारी

शुरू में लग रहा था यह मुकाबला एकतरफा हो सकता है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाकर केकेआर पर दबाव बना डाला था। जवाब में केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही और उसे पहला झटका सात रन के स्कोर पर लग गया था। इसके बाद कप्तान राणा ने उथप्पा के साथ मिलकर बहुत जल्द कोलकाता को मैच में वापस ला दिया था लेकिन उथप्पा 35 रन के योग पर चलते बने। इसके बाद कप्तान कार्तिक कुछ खास कमाल नहीं कर सके और दो रन के योग पर पावेलियन की राह पकड़ ली। राणा के 68 रन के बाद रसेल और शुभम गिल ने कोलकाता को जीत दिला दी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com