
स्पेशल डेस्क
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टी-20 व वन डे में ढेर करने के बाद टेस्ट में 2-0 धूल चटा दी है। इसके साथ ही विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल विराट ने धोनी के टेस्ट कप्तानी में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
Virat Kohli now has more Test wins (28) than any other Indian captain 🏆#WIvIND pic.twitter.com/AQKUD1c9HT
— ICC (@ICC) September 2, 2019
जमैका टेस्ट में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 257 रन से पराजित कर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया है। रिकॉर्ड के खेल में माही की कप्तानी में भारत ने 60 टेस्ट मैचों में से 27 में जीत का डंका बजाया है।
India wrap up victory by 257 runs!
They claim a series whitewash and another 60 World Test Championship points from the encounter.#WIvIND pic.twitter.com/jSB7cYsXc7
— ICC (@ICC) September 2, 2019
विराट ने 28 टेस्ट जीत दर्ज कर ली है। विराट कोहली ने विदेशी धरती पर जीत दर्ज के मामले में भी अव्वल साबित होते हुए सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने अफगानिस्तान को हराया, इसके बाद इंग्लैंड को हराया। इसके बाद वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया को भी हराया।