नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक खेल पत्रिका ने स्पोर्टमैन ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया है। कोहली को यह सम्मान इस पत्रिका के ब्रांड एम्बेसडर शेन वॉर्न ने दिया है। इसके साथ ही शेन वार्न ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं हैं। यह पुरस्कार भारतीय खेल के क्षेत्र में अनसुनी कहानियों, सफलताओं और खेल के क्षेत्र में दिग्गजों के संघर्ष को दिखाने के लिए दिया जाता है।
वहीं कोहली के आलावा तेज गेंदबाज बुमाराह को भी सम्मानित किया गया है। बुमराह ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी धमक दिखायी है। उनकी गेंदबाजी के बदौलत टीम इंडिया ने कई मुकाबले जीते हैं। इससे पहले यह पुरस्कार यह पुरस्कार सचिन तेंदुलकर, विश्वनाथन आनंद और लिएंडर पेस जैसे दिग्गजों को मिल चुका है। पुरस्कार चयन समिति में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, एम. एम. सोमाया, अंजू बॉबी जॉर्ज, अंजलि भागवत आदि शामिल थे।
विश्व क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट की धमक देखने को मिल रही है। हाल के दिनों विराट कोहली की टीम ने विदेशी पिचों पर भी अपनी बादशाहत कायम की है। दूसरी ओर विराट कोहली ने बतौर बल्लेबाज भी दमदार प्रदर्शन किया है। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में जीत का डंका बजाया है।