Wednesday - 30 October 2024 - 7:54 PM

कॉफी विद करण 8: विक्की-कियारा ने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के कई खुलासे किए

जुबिली न्यूज डेस्क

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल फिल्म ‘सैम बहादुर’ के लिए खूब तारीफ बटोर रहे हैं। इस बीच वह स्ट्रीमिंग चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ के नए एपिसोड में नजर आए। लेकिन विक्की कौशल वाइफ कटरीना के साथ नहीं, बल्कि कियारा आडवाणी के साथ करण जौहर के शो में पहुंचे। यहां ‘लस्ट स्टोरीज’ एक्ट्रेस कियारा अडवाणी और विक्की कौशल ने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के कई किस्से शेयर किए।

विक्की-कियारा का खुलासा

‘कॉफी शॉट्स’ राउंड के दौरान करण जौहर ने पूछा कि आप दोनों कैसे अपने पार्टनर से अपनी बात मनवाते हैं। तब विक्की कौशल ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी कटरीना कैफ “रिवर्स साइकोलॉजी के लिए एकदम सही कंडिडेट हैं। अगर वह पत्नी से कुछ मनवाना चाहते हैं तो कटरीना पहले ही समझ जाती हैं। मगर आखिर में वह पति की बात से सहमत भी हो जाती हैं। वहीं, कियारा के पास इसका कोई जवाब नहीं था, लेकिन विक्की ने इस बारे में खुलासा किया कि घर में आम सहमति कैसे बनती है।

शाहरुख को लेकर क्या बोले विक्की

मेगास्टार शाहरुख खान के साथ विक्की कौशल ने ‘डंकी’ में काम किया है। ये फिल्म राजकुमार हिरानी ने बनाई है। फिल्म में किंग खान के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर करते हुए विक्की ने कहा, ‘मैं एक किस्से के साथ इस अनुभव को शेयर करना चाहता हूं। एक बार उन्हें कुछ बहुत ही जरूरी काम के लिए दिल्ली जाना था। जिस दिन मेरा शूट उनके साथ होना था वह नहीं थे। मुझे वह शॉट बॉडी डबल के साथ देना पड़ा।

जैसे ही वह अपने काम से फ्री हुए तो शाहरुख खान ने मुझे फोन किया। माफी मांगने लगे कि बहुत अरजेंट काम की वजह से वह उस शॉट को मिस कर गए। तब मैंने उनसे कहा कि सर कोई नहीं, शॉट हो गया है। डायरेक्टर को भी ठीक लग रहा है। मगर वह नहीं माने, उन्होंने कहा कि नहीं दोबारा करेंगे उस शॉट को। अब आप समझ जाइए कि वह अपने काम के लिए कितने सीरियस हैं। मैंने उस दिन सोचा कि मैं तो उनके आगे बहुत ही छोटा हूं।’

सिद्धार्थ ने ऐसे किया था कियारा को प्रपोज

शो में पहली बार कियारा आडवाणी ने बताया कि पति सिद्धार्थ मल्होत्रा को कैसे प्रपोज किया था। एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि जब सिद्धार्थ ने उन्हें प्रपोज किया था तो उनका भतीजा भी साथ था और वह हमारी फोटो वीडियोज कैप्चर कर रहा था। कियारा ने बताया कि वह एक ट्रिप पर गई थीं, फिर वह सिद्धार्थ से मिलने पहुंची। जहां ‘शेरशाह’ एक्टर ने सारी तैयारी कर रखी थी। कैंडल लाइट डिनर के बाद वायलिन बजने लगा और फिर सिद्धार्थ ने उन्हें प्रपोज किया। इसके बाद एक्टर ने उन्हें शेरशाह फिल्म के डायलॉग के साथ ही प्रपोज किया था जिसे सुनने के बाद वह मना नहीं कर पाई थीं।

सास-ससुर के साथ विक्की कौशल की पहली मुलाकात

विक्की कौशल ने ये भी बताया कि कैसे उनकी कटरीना कैफ के पैरेंट्स के साथ मुलाकात हुई थी। जब पहली बार वह एक्ट्रेस के माता-पिता से मिले थे तब वह एक पार्टी में थे। पहली बार सास-ससुर ने उन्हें टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करते हुए देखा था।

ये भी पढ़ें-‘बिग बॉस 17’ में मन्नारा और मुनव्वर फारूकी बीच आई दरार, मचा तगड़ा बवाल

कियारा आडवाणी ने खोले बेडरूम सीक्रेट्स

कियारा आडवाणी ने रैपिड फायर राउंड में बेडरूम सीक्रेट्स भी शेयर किए। जहां उन्होंने बताया कि उन्हें पति के साथ जिम जाना, बाहों में रहने और टीवी देखना बहुत पसंद हैं। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि वह बेडरूम में तीन चीजें चाहिए होती हैं, पिलो, कंबल और हसबैंड।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com