जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। आप भी अगर बैंक अकाउंट को लेकर सजग रहते है और बैंक के बनाये नियमों का पालन करते है तो ये खबर आपके लिए ही है। क्योंकि आपके बैंक पर नज़र रखने के लिए आरबीआई हमेशा सतर्क रहता है, इसलिए एचडीएफसी बैंक पर ये सख्त कदम उठाया गया है।
आरबीआई ने निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के सारे डिजिटल लॉन्च और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर अस्थाई रोक लगाने को कहा है। एचडीएफसी के कामकाज में बार-बार समस्या आने के कारण RBI ने ये सख्त कार्रवाई की है। आरबीआई ने साथ ही बैंक के बोर्ड से कहा है कि वह कमियों की जांच करें और जवाबदेही तय करें।
एचडीएफसी बैंक के डेटा सेंटर में पिछले महीने कामकाज प्रभावित हुआ था जिसके बाद केंद्रीय बैंक ने ये आदेश दिया। दो साल के अंतराल में ये तीसरा मौका था जब एचडीएफसी का कामकाज प्रभावित हुआ।
ये भी पढ़े: पद्म विभूषण वापस करके किसान आंदोलन को दे रहे हैं ताकत
ये भी पढ़े: जानिये देश के सर्वश्रेष्ठ थाने कौन से हैं
आरबीआई ने अपने आदेश में बैंक को सलाह दी है कि वह अपने कार्यक्रम डिजिटल 2.0 और अन्य प्रस्तावित आईटी अनुप्रयोगों के तहत आगामी डिजिटल व्यापार विकास गतिविधियों और नए क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की सोर्सिंग को रोक दे। एचडीएफसी बैंक के मुताबिक आरबीआई के आदेश का पालन होने के बाद ये पाबंदियां हटा ली जाएंगी।
ये भी पढ़े: कुली नंबर 1 के इस गाने ने रिलीज़ होते ही मचाया धमाल
ये भी पढ़े: UP MLC ELECTION: देर शाम तक होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
एचडीएफसी का कहना है कि इस सुपरवाइजरी एक्शन का बैंक के कामकाज पर कोई असर नहीं होगा। केंद्रीय बैंक के आदेश का बैंक के मौजूदा कामकाज प्रभावित नहीं होगा। इसमें मौजूदा क्रेडिट कार्ड और डिजिटल बैंकिंग शामिल है।
बैंक के देशभर में 2848 शहरों और कस्बों में 15292 एटीएम हैं। बैंक ने अब तक 1.49 करोड़ क्रेडिट और 3.38 करोड़ डेबिट कार्ड इश्यू किए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राइमरी डेटा सेंटर में बिजली जाने से ये परेशानी हो रही है। जब पहले ऐसा हुआ था तो आरबीआई ने इसकी रिपोर्ट मांगी थी। इससे एटीएम ऑपरेशंस, कार्ड्स और यूपीआई ट्रांजैंक्शन जैसी बैंकिंग सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित हुई थीं। अंतिम बार 21 नवंबर को बैंक का कामकाज प्रभावित हुआ था जिसके बारे में आरबीआई ने बैंक से स्पष्टीकरण मांगा था।
उससे पहले पिछले साल दिसंबर में बैंक का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ था जिस पर सोशल मीडिया में काफी हंगामा हुआ था। तब बैंक के लाखों ग्राहक दो दिन से भी अधिक समय तक अपने मोबाइल बैंकिंग/ नेट बैंकिंग अकांउट का यूज नहीं कर पाए थे। तब बैंक का कहना था कि ट्रांजैक्शनल एक्विटीज बढ़ने से समस्या पैदा हुई थी।
ये भी पढ़े: देवी पार्वती का किरदार निभाने वाली ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर मचा रही धमाल
ये भी पढ़े: तो क्या आपके घर भी आया है मिलावटी शहद !