ईरीन के जाने माने फिल्मकारों में से एक जफर पनाही को ईरानी सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है। ईरानी मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बीते एक हफ्ते में ईरान में जफर पनाही समेत कुल तीन फिल्म निर्देशक गिरफ्तार किए जा चुके हैं। खबरों की मानें तो जफर पनाही सोमवार को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किए गए दो फिल्म निर्देशकों मोहम्मद रसूलोफ और मुस्तफा अल-अहमद के बारे में जानकारी लेने के लिए पुलिस थाने गए थे, जहां उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। जफर पनाही के एक करीबी ने नाम न बताने की शर्त पर मीडिया को यह जानकारी दी है।
पनाही समेत अबतक तीन गिरफ्तार
सूत्रों की मानें तो रसूलोफ और अहमद पर सोशल मीडिया द्वारा ईरानी सरकार के खिलाफ माहौल बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मई में एक शहरी इमारत के गिर जाने से 41 लोगों की मौत हो गयी थी। घटना के बाद ईरानी सरकार पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और लोगों ने इसका विरोध किया था। दोनों निर्देशकों ने भी विरोध करने वालों का समर्थन किया था।
ये भी पढ़ें-अनन्या पांडे ने खोली अपनी ब्रेकअप से जुड़ी कई राज, जानकर उड़ जाएंगें आपके होश
ये भी पढ़ें-UP में अब घरों पर चलेगा बुलडोजर, जानें क्यों योगी सरकार ने लिया ये फैसला?
जानें किस मामले में किया गया गिरफ्तार
बता दे कि साल 2011 में जफर पनाही को ईरानी सरकार की आलोचना करने वाली फिल्म बनाने के आरोप में छह साल की सजा सुनायी गयी थी। जफर पनाही पर 20 सालों तक फिल्म बनाने पर रोक लगायी गयी थी। पनाही के ईरान छोड़ने पर भी पाबन्दी है। हालांकि पनाही को जेल में बन्द नहीं किया गया था। पाबन्दी के बावजूद जफर पनाही चोरी-छिपे फिल्में बनाते रहते हैं। जफर पनाही द्वारा बनायी गयी फिल्म ‘टैक्सी’ को साल 201 5 में बर्लिन का गोल्डेन बीयर पुरस्कार और उनकी फिल्म ‘दि सर्किल’ को साल 2000 में वेनिस गोल्डेन लॉयन पुरस्कार मिला था।कान फिल्म उत्सव ने भी तीनों फिल्मकारों की गिरफ्तारी की “और ईरान में कलाकारों के खिलाफ चल रहे दमन” की कड़ी निंदा की है।
ये भी पढ़ें-रिलेशनशिप को लंबे समय तक टूटने से बचाने के लिए फॉलो करे ये टिप्स, गलती से भी ना पूछे ये सवाल