जुबिली न्यूज डेस्क
इसराइल के इलाक़ों पर शनिवार को ग़ज़ा पट्टी से रॉकेट हमला किया गया. इसी दौरान फ़लस्तीनी विद्रोही गुट हमास से जुड़े दर्जनों लड़ाके दक्षिण की तरफ़ से इसराइल की सीमापार कर भीतर घुस गए हैं.
इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ”ये जंग है और ये जंग हम जीतेंगे. हमारे दुश्मनों को इसकी ऐसी कीमत चुकानी होगी, जिसके बारे में उनको पता भी नहीं होगा.”
भारतीय एंबेसी ने एक एडवाइज़री जारी कर कहा
उधर इसराइल में भारतीय एंबेसी ने एक एडवाइज़री जारी कर कहा है, “इसराइल के मौजूदा हालात को देखते हुए इसराइल में रह रहे भारतीयों से गुज़ारिश है कि सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें.”
वहीं इसराइल की सेना का कहना है कि उसने गज़ा पट्टी पर जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं और चेतावनी दी है कि हमास को इसकी बड़ी क़ीमत चुकानी होगी.इससे पहले इसराइल की तरफ़ से कई रॉकेट छोड़े गए थे जिसके बाद देश के कई हिस्सों में इमर्जेंसी सायरन की आवाज़ें सुनने को मिली थीं.
हमले में एक व्यक्ति की मौत
मिल रही ख़बरों के अनुसार, तेल अवीव के आसपास के इलाक़ों और ग़ज़ा के आसपास के इलाक़ों में धमाकों की आवाज़ें सुनाई दी हैं. वहीं इन हमलों में अब तक इसराइल में एक व्यक्ति की मौत की ख़बर है. हमलों की ज़िम्म्मेदारी फ़लस्तीन से जुड़े विद्रोही समूह हमास ने ली है. हमास ने दावा किया है कि उसने 20 मिनट के भीतर इसराइल पर पांच हज़ार रॉकेट दागे हैं.
हताहतों के ताज़ा आकड़े
रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी द्वारा जारी किए गए फ़ुटेज में देखा जा सकता है कि अश्कलोन शहर में आग लग गई है जिस पर इसराइली अग्निशमन कर्मी काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. गाड़ियों में आग लग गई है और उनसे धुंए का गुबार उठ रहा है. इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हालात के मद्देनज़र स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे सुरक्षा प्रमुखों की अहम बैठक होने वाली है. इसराइल के कुछ अस्पतालों से जानकारी मिल रही है कि हमास के हमले के बाद वहां कई घायलों का इलाज चल रहा है.
इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस ने कहा
हमास की तरफ से हुए हमले के जवाब में इसराइली डिफ़ेन्स फ़ोर्सेस ने कहा है कि “इसराइली सेना युद्ध की स्थिति में आ गई है.” इसराइली रक्षा मंत्री ने सेना के रिज़र्विंस्ट को बुलाने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है. इसराइली सेना ने गज़ा पट्टी पर जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं और चेतावनी दी है कि हमास को इसकी बड़ी क़ीमत चुकानी होगी.
युद्ध छेड़कर हमास से बड़ी ग़लती
रक्षा मंत्री ने कहा है कि इसराइल के ख़िलाफ़ युद्ध छेड़कर हमास नेबड़ी ग़लती कर दी है.उन्होंने कहा, “हमास ने शनिवार सवेरे को बड़ी ग़लती कर दी है, उसने इसराइल के ख़िलाफ़ युद्ध छेड़ दिया है.””इसराइली सैनिक हर जगह पर दुश्मन से लड़ रहे हैं और इस युद्ध में इसराइल की जीत होगी.”
हमास ने क्या कहा?
हमास के प्रमुख मोहम्मद दाइफ़ ने इन हमलों के बाद एक बयान जारी कर कहा है, “हमने ये ऐलान करना तय किया है कि अब बहुत हो चुका.”हमास ने इस ऑपरेशन को “अल अक़्सा स्टॉर्म” नाम दिया है और कहा है कि इस अभियान के तहत उसने शनिवार सवेरे क़रीब 5,000 रॉकेट इसराइल को निशाना बनाते हुए दागे हैं. दाइफ़ ने कहा, “हम दुश्मन को पहले ही चेतावनी दे चुके हैं.
इसराइली क़ब्ज़ाधारियों ने हमारे नागरिकों के ख़िलाफ़ सैकड़ों नरसंहार किए हैं. क़ब्ज़ाधारियों की वजह से इस साल सैकड़ों लोग शहीद हुए हैं और घायल हुए हैं.””हम ऑपरेशन अल अक़्सा स्टॉर्म की शुरुआत की घोषणा करते हैं. हम ये घोषणा करते हैं कि दुश्मन के ठिकानों, एयरपोर्टों, सैन्य अड्डों पर किए गए हमारे पहले हमले में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे गए हैं.”
अमेरिका की प्रतिक्रिया
इसराइल पर हमास के हमले के बाद अमेरिकी दूतावास की तरफ़ से कहा गया है, “हमें पता है कि इन घटनाओं की वजह से लोग हताहत हुए हैं.”दूतावास की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है, “अमेरिकी नागरिकों को अपनी सुरक्षा बढ़ाने और सुरक्षा के प्रति सचेत होने की सलाह दी जाती है. ऐसी सुरक्षा संबंधी घटनाएं, जिनमें मोर्टार और रॉकेट भी दागे जाते हैं, आमतौर पर बिना चेतावनी के होती हैं.” इसराइल में अमेरिकी दूतावास की तरफ़ से कहा गया है कि उसके कर्मचारी फिलहाल दूतावास में ‘सुरक्षित’ हैं.
ये भी पढ़ें-हमास आतंकियों का इजरायल पर जोरदार हमला, दागे 5000 रॉकेट, विदेश मंत्रालय ने रेड अलर्ट किया जारी
क्या बोले में भारत में इसराइल के राजदूत
ग़ज़ा पट्टी की तरफ़ से इसराइल पर शनिवार सुबह बड़े हमले के बाद भारत में इसराइल के राजदूत ने प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इसराइली राजदूत नाओर गिलोन ने कहा, “यहूदी छुट्टी के दिन ग़ज़ा की तरफ़ से इसराइल पर साझा हमला किया गया है. ये दोहरा हमला रॉकेटों से हुआ है और हमास के आतंकवादी घुस आये हैं.” उन्होंने कहा, “हालात साधारण नहीं है लेकिन इसराइल विजेता होगा.