जुबिली न्यूज डेस्क
मैनपुरी. समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई है. मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी तेज प्रताप यादव को मैदान में उतार सकती है. तेज प्रताप यादव पहले भी मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं. खबरों की माने तो समाजवादी पार्टी में तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाने को लेकर सहमति देखने को मिल रही है.
बता दे कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर छह महीने के भीतर ही उपचुनाव होंगे. समाजवादी पार्टी का मजबूत किला माने जाने वाले मैनपुरी लोकसभा सीट को बचाए रखना अखिलेश यादव के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. लिहाजा इस सीट से परिवार के ही किसी सदस्य को मैदान में उतारने के पक्ष में समाजवादी पार्टी नजर आ रही है.
शिवपाल को लेकर ये बात आई सामने
सूत्रों के मुताबिक मैनपुरी सीट से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल यादव के नाम पर भी परिवार में चर्चा हुई, लेकिन सभी की सहमति तेज प्रताप यादव को लेकर है. बताया जा रहा है कि परिवार अब शिवपाल सिंह यादव को मनाने में जुटा है.
ये भी पढ़ें-SC से बड़ा झटका, अशफाक को अब होकर रहेगी फांसी…
जानें तेज प्रताप यादव के बारें में
गौरतलब है कि तेज प्रताप सिंह ने 2014 में मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ा था और 3 लाख से अधिक वोटों से विजयी होकर लोकसभा पहुंचे थे. तेज प्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी से हुई है.
ये भी पढ़ें-Gujarat Election: गुजरात में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग; 8 को नतीजे