जुबिली न्यूज डेस्क
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा आयोजित परिसीमन पर बुलाई गई बैठक में भाग लेने के लिए चेन्नई पहुंचे हैं। इस बैठक में तेलंगाना, पंजाब, केरल जैसे राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं।
डीके शिवकुमार ने पत्रकारों से बातचीत में एमके स्टालिन की सराहना की और कहा कि “उन्होंने संघीय संरचना और संविधान की रक्षा के लिए पहला कदम उठाया है। हमें गर्व है कि वह इस दिशा में कार्य कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा, “हम सभी मिलकर देश की प्रगति और आने वाले समय में एकजुट होकर काम करेंगे। हम किसी भी हालत में अपनी सीटों और देश को नुकसान नहीं होने देंगे।”
शिवकुमार ने कर्नाटक के बारे में कहा, “हमारा राज्य प्रगति की दिशा में अग्रसर है। हमने आर्थिक और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है। हम एकजुट रहकर अपनी सीटें बचाएंगे।”
उन्होंने बीजेपी के विरोध में अपनी बात रखते हुए कहा, “अगर वे मुझे तिहाड़ जेल भेजते हैं, तो भी मुझे कोई डर नहीं है।” शिवकुमार ने बीजेपी के काले झंडों का स्वागत किया और अपनी प्रतिबद्धता जताई।
ये भी पढ़ें-तो फिर जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास पर आग बुझाते समय नहीं मिला कैश’
ये राज्य होंगे शामिल
शनिवार को चेन्नई में आयोजित इस बैठक में एमके स्टालिन ने उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया है जहां विपक्ष की सरकार है, जैसे कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बैठक से दूर रहने का फैसला किया है।