Wednesday - 6 November 2024 - 6:46 AM

जानें- उपचुनाव में किस पार्टी को मिली जीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में ज्यादातर सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं। वहीं सबसे ज्यादा जिस सीट की चर्चा हो रही थी वो है  घोसी विधानसभा।

इस सीट पर साइकिल ने बड़ी रफ्तार के साथ बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है। समाजवादी पार्टी ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान से 35 हजार वोटों से ज्यादा की निर्णायक बढ़त बना ली है।

इससे ये पता लगात है कि सपा की जीत वहां पर तय है। हालांकि अभी वोटो की गिनती जारी है। इसके आलावा धुपगुड़ी सीट, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर सीट, केरल में पुथुपल्ली सीट, यूपी की घोसी सीट, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और झारखंड की डुमरी सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ है।

किस सीट पर कौन जीता-

विधानसभा सीट आगे/जीते पीछे/हारे

  • घोसी (उत्तर प्रदेश) सुधाकर सिंह (सपा-आगे) दारा सिंह चौहान (बीजेपी-पीछे)
  • धुपगुड़ी (पश्चिम बंगाल) निर्मलचंद राय (टीएमसी-जीते) तापसी रॉय (बीजेपी-हारे)
  • पुथुपल्ली (केरल) चांडी ओमान (यूडीएफ-जीते) जैक सी थॉमस (एलडीएफ-हारे)
  • डुमरी (झारखंड) बेबी देवी (झामुमो-जीते) यशोदा देवी (आजसू-हारे)
  • बागेश्वर (उत्तराखंड) पार्वती देवी (बीजेपी-जीते) बसंत कुमार (कांग्रेस-हारे)
  • बॉक्सानगर (त्रिपुरा) तफज्जल हुसैन (बीजेपी-जीते) मिजन हुसैन (सीपीएम मार्क्सवादी-हारे)
  • धनपुर (त्रिपुरा) बिंदू देबनाथ (बीजेपी-जीते) कौशिक चंदा (सीपीआई एम- हारे)

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com