जुबिली न्यूज डेस्क
गुजरात में दिसंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यहां 8 दिसंबर को 182 सीटों के नतीजे आएंगे. गुजरात की जनता का मूड भांपने के लिए सी-वोटर ने सबसे ताजा सर्वे किया है. अक्टूबर के महीने में किए गए इस सर्वे में 22 हजार 807 लोगों ने हिस्सा लिया. इस सर्वे में चौकाने वाला खुलासा किया गया.
जानें किस पार्टी को देंगे वोट
बता दे कि सर्वे में गुजरात की जनता के लिए सवाल था कि वो किसी पार्टी को वोट करेंगे. इन लोगों के सामने चुनावी मुद्दे को रखा गया. जिनमें ध्रुवीकरण, राष्ट्रीय सुरक्षा, मोदी-शाह का काम, राज्य सरकार का काम, आम आदमी पार्टी और अन्य जैसे मुद्दे शामिल थे. ध्रवीकरण को 19 प्रतिशत, राष्ट्रीय सुरक्षा को 27 प्रतिशत, मोदी-शाह के काम को 17 प्रतिशत, राज्य सरकार के काम को 16 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी को 16 प्रतिशत और अन्य 5 प्रतिशत को मुद्दा माना है. इसके अलावा, किसी पार्टी को कितने वोट मिलेंगे इस सवाल को भी रखा गया. इसके जवाब में जनता ने बीजेपी को 56 प्रतिशत, कांग्रेस को 17 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी को 20 प्रतिशत लोग सीटें देने के पक्ष में हैं.
ये भी पढ़ें-योगी कैबिनेट बैठक में 22 प्रस्तावों पर मुहर, जानें अहम फैसले
साल 1995 से लगातार सत्ता में है बीजेपी
बीजेपी गुजरात में साल 1995 से लगातार सत्ता में है. बीजेपी इस बार सातवीं बार सत्ता में आने के लिए जोर लगा रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है. इस बार बीजेपी को कांग्रेस के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से भी चुनौती मिल रही है. गुजरात में किसकी कितनी है तैयारी और कौन किस पर भारी है. राज्य में किसको कितनी सीट मिल सकती हैं.
ये भी पढ़ें-स्वतंत्र भारत के पहले वोटर श्याम सरन नेगी का निधन, PM ने जताया दुख