जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार दूसरी बार शपथ लेने की तैयारी में लगी है. नयी सरकार के गठन में अब महज़ 24 घंटे बाकी बचे हैं. शुक्रवार को शाम चार बजे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ अपने नये मंत्रिमंडल के साथ शपथ ग्रहण करेंगे.
शपथ ग्रहण से ठीक 24 घंटे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में ही यह तय हो जायेगा कि मुख्यमंत्री के बाद कौन-कौन से मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हालांकि अपने नये मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ कई बैठकें कर चुके हैं. दिल्ली में फाइनल हुई लिस्ट को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रघुवर दास लखनऊ पहुंचेंगे. इस लिस्ट में जिन मंत्रियों के नाम शामिल होंगे उन्हें शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री आवास पर चाय पर बुलाया जायेगा. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के अलावा 61 मंत्री शपथ लेंगे जिनमें 25 से 30 नये चेहरे होंगे.
बताया जाता है कि योगी की नयी कैबिनेट में जातिगत समीकरणों के साथ ही क्षेत्रीय समीकरणों का भी ध्यान रखा जा रहा है. इस मंत्रिमंडल में अवध क्षेत्र, बुन्देलखण्ड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के प्रतिनिधियों को मंत्री बनाया जायेगा. इस बार का योगी मंत्रिमंडल 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी बनाया जा रहा है.
योगी आदित्यनाथ के आवास पर शुक्रवार की सुबह चाय पर आमंत्रित किये जाने वालों में केशव प्रसाद मौर्या, डॉ. दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सुरेश खन्ना, सिद्धार्थ नाथ सिंह, जितिन प्रसाद, नन्द गोपाल नन्दी, ब्रजेश पाठक, जय प्रताप सिंह और सतीश महाना का नाम शामिल है. ज़ाहिर सी बात है कि इन मंत्रियों की योगी कैबिनेट में वापसी पहले से ही तय हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : जेल में रहते हुए सूरज ने किया वह कारनामा जिससे हैरत में है हर कोई
यह भी पढ़ें : विश्व जल दिवस पर परमार्थ को मिला देश का प्रतिष्ठित वाटर चैंपियन अवार्ड
यह भी पढ़ें : राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप नहीं लड़ पाएंगे एमएलसी चुनाव क्योंकि…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…