जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस संजय करोल, जस्टिस संजय कुमार, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस मनोज मिश्रा को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई.
सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या 32 हुई
भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों की मौजूदगी में नए जजों को शपथ दिलाई. मौजूदा समय में सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों के पद स्वीकृत हैं. पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में 27 जज नियुक्त हैं. इन 5 नए जजों की नियुक्तियों के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या बढ़कर 32 हो जाएगी. अभी भी दो पद खाली है.
ये भी पढ़ें-अदाणी समूह को एक और झटका, यूपी में प्रीपेड मीटर लगाने का टेंडर रद्द
कोलेजियम द्वारा बीते दिसंबर के महीने में हाई कोर्ट के तीन मुख्य न्यायाधीशों और दो जजों के नाम सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति के लिए भेजे गए थे।केंद्र सरकार ने दो महीने की देरी के बाद शनिवार 4 फरवरी को न्यायपालिका और सरकार के बीच जारी खींचतान के बीच पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी। जिनको आज शपथ दिला दी गई है।
ये भी पढ़ें-कर्नाटक पहुंचे पीएम मोदी, ‘इंडिया एनर्जी वीक’ कार्यक्रम में लिया हिस्सा, सीएम बोम्मई भी मौजूद