जुबिली न्यूज डेस्क
रोहित शेट्टी बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर हैं जिनकी लगभग सभी फिल्में सुपरहिट रही हैं. इस साल आने वाली बेहतरीन फिल्मों में रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ भी है. आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और दीवाली पर ये फिल्म रिलीज होगी. इस मल्टी स्टारर फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. सिंघम अगेन के ओटीटी राइट्स भी बिक चुके हैं.
फिल्म सिंघम अगेन आने वाले समय में जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है. फिल्म सिंघम अगेन के ओटीटी राइट्स किसने खरीदे हैं और आप रिलीज के बाद इसे किस ओटीटी पर देख सकते हैं, चलिए डिटेल्स बताते हैं.
‘सिंघम अगेन’ किस ओटीटी पर रिलीज होगी?
आज के समय में कोई भी अगर सिनेमाघरों में रिलीज होनी है तो उसके ओटीटी राइट्स पहले बिक जाते हैं. फिल्म सिंघम अगेन ओटीटी पर रिलीज होगी लेकिन ये किस प्लेटफॉर्म पर आएगी इसकी जानकारी सामने आ चुकी है.
सिंघम अगेन के ओटीटी राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं. आज ट्रेलर रिलीज के बाद ओटीटी डील की खबर कंफर्म हो गई है. थियेटर रिलीज के बाद सिंघम अगेन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. हांलाकि अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है कि ये डील कितने में हुई है.रोहित शेट्टी की पिछली ‘सिंघम’ और ‘सिंघम रिटर्न’ दोनों ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थीं.
ये भी पढ़ें-ट्रेनी डॉक्टर का नहीं हुआ था गैंग रेप, CBI चार्जशीट में बड़ा खुलासा
सिंघम अगेन का दमदार ट्रेलर रिलीज
सिंघम अगेन में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे बड़े कलाकार एक साथ नजर आएंगे. आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसकी कहानी रामायण से इंस्पायर्ड है. चार मिनट 58 सेकेंड का ये ट्रेलर दमदार है.ये फिल्म दीवाली पर एक नवंबर को रिलीज होगी. 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की भूल भूलैया 3 से है.