जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. जुलाई का महीना शुरू हो गया मगर मानसून आते-आते कहीं भटक गया. तापमान इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है. भयंकर गर्मी के मौसम में बिजली की आँख-मिचौली भी जारी है इस वजह से लोगों का न दिन चैन से कट पा रहा है और न ही रात में ही सुकून मिल रहा है. मौसम विभाग ने हालांकि एक-दो दिन में पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने और भीषण गर्मी से राहत मिलने की बात कही है.
मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने की वजह से मानसून में ठहराव आ गया. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मानसून असम या हिमालयन फुट हिल्स में विस्थापित हो गया. मौसम विज्ञानी प्रो. ध्रुवसेन का कहना है कि मौजूदा समय में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मानसून आगे नहीं बढ़ पा रहा है लेकिन एक दो दिन में पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी और लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी.
यह भी पढ़ें : सत्ता की पंचायत से बेदखल होता विपक्ष
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से कहा मेरी बैरक में टीवी लगवा दो
यह भी पढ़ें : एनबीआरआई में जल्दी शुरू होगी डेल्टा वेरिएंट की जांच
यह भी पढ़ें : कोयला आधारित स्टील निर्माण से जलवायु लक्ष्यों पर मंडरा रहा है खतरा
उनका कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है लेकिन बुन्देलखण्ड और ब्रज क्षेत्र में गर्म हवाएं चलेंगी लेकिन यह हालात कई दिन नहीं रहेंगे. धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य हो जायेंगी और लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिल जायेगी.